ब्रेकिंग न्यूज़

खबरनामा इंडिया के मुख्य संपादक व लीगल एडवाइजर ने लगवाई कोरोना वैक्सीन... कहा --- डरने की बात नहीं

- कोरोना की वैक्सीन से शरीर की एंटीबॉडी होती है मजबूत. डरने की कोई बात नहीं --  अरुण खोसला ,पीयूष मनचंदा 

 खबरनामा इंडिया बबलू। पंजाब 

 देश में लगातार बढ़ रहे केरेना के प्रकोप के बीज सरकार की तरफ से दी गई हिदायतो और वैक्सीनेशन लगवाने की जारी मुहिम में रविवार को खबरनामा इंडिया के मुख्य संपादक अरुण खोसला तथा लीगल एडवाइजर एडवोकेट पीयूष मनचंदा ने वैक्सीन की पहली डोज लगवा ली है। दोनों ने लोगों को सार्थक संदेश देते हुए कहा है कि कोरोना वैक्सीन से डरने वाली कोई बात नहीं है इस वैक्सिंग से शरीर की एंटीबॉडी मजबूत होती है जोकि अन्य बीमारियों से लड़ने में भी सामर्थ है।

खबरनामा इंडिया के मुख्य संपादक अरुण खोसला ने इस दौरान सोशल मीडिया पर अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि इसमें कोई डरने की बात नहीं है। सभी को वैक्सीन की ड्राइव में हिस्सा लेना चाहिए। तभी हमारा देश स्वास्थ्य और खुशहाल रह सकेगा।

अरुण खोसला तथा adv. पीयूष मनचंदा ने  बताया कि उन्होंने रविवार को श्री सत्यनारायण मंदिर परिसर में आयोजित वैक्सीनेशन कैंप में को वेकसीन का टीका लगवाया और भावी संक्रमण से सुनिश्चित होने का कहा है। और यह भी बताया कि वैक्सीन की दूसरी खुराक 16  मई को लगवानी है। इस वैक्सीनेशन से कोई भी तकलीफ नहीं हुई..डरने की कोई बात नहीं है।’

No comments