भाजपा प्रदेश द्वारा बटाला कॉरपोरेशन चुनाव संबंधी दस मेंबरी इलेक्शन कमेटी का गठन
- चुनावो में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ किसी भी तरह की धक्केशाही और कोई धांधली बर्दाश्त नहीं की जायगी -- श्वेत मलिक
- बटाला कारपोरेशन चुनाव में जीत हासिल करने वाले कैंडिडेट ही उतारेगी भाजपा -- नरेश शर्मा
खबरनामा इंडिया , विनय शर्मा। बटाला
बटाला में कारपोरेशन चुनाव के संबंधी शनिवार को एक विशेष मीटिंग सम्पन्न हुई। जिसमें बटाला कॉरपोरेशन प्रभारी व राज्यसभा मेंबर श्वेत मलिक और जिला बटाला प्रभारी नरेश शर्मा ने विशेष रूप से शिरकत की। सबसे पहले कॉरपोरेशन इलेक्शन कमेटी की बैठक हुई। उसके बाद पिछले दिनों भाजपा कार्यकर्ता सतपाल गोसाई, भाजपा सिटी मंडल प्रधान के पिता रवि शर्मा और महेंद्रपाल भाटिया जिनका निधन हो गया था, की आत्मिक शांति के लिए 2 मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गई।उसके बाद श्वेत
 मलिक ने अपने संबोधन मैं कहा कि प्रदेश द्वारा बटाला जिला में कारपोरेशन 
इलेक्शन से संबंधी दस मेंबरी इलेक्शन कमेटी का गठन किया गया है ।जिसमें राकेश भाटिया,जगदीश साहनी, नरेश महाजन, सुरिंदर सिंधी, भूषण बजाज,विवेक 
मोदगिल, सुरेश भटिया,हीरा वालिया, गुरदीप सिंह, प्रतिभा सरीन को इलेक्शन कमेटी का मेंबर नियुक्त किया गया है।
श्वेत मलिक ने प्रशासन को ताड़ना करते
 हुए कहा कि प्रशासन समझ जाए कि भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ किसी भी तरह 
की धक्केशाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और इलेक्शन में किसी भी तरह की कोई 
धांधली को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। श्वेत मलिक ने सभी कार्यकर्ता को 
एकजुट होकर कार्य करने के लिए प्रेरित किया। जिला प्रभारी नरेश शर्मा ने कहा कि बटाला कारपोरेशन में जीत हासिल करने
 वाले कैंडिडेट ही उतारे जाएंगे और भाजपा बटाला कॉर्पोरेशन में जीत हासिल 
करेगी।
इस मौके पर सभी मंडल प्रधान सभी मोर्चा प्रदान सभी जिला पदाधिकारी सभी पूर्व काउंसलर मौजूद थे। 





 





 
 
 
.png) 
 
 
 
 
 
 



No comments