लोग अब पीजीआरएस पोर्टल पर शिकायत करवा सकते है दर्ज - डीसी दीप्ती उप्पल
- जनता की शिकायतो के निवारण पर्किर्या को पारदर्शी बनाने के लिए शुरू हुआ पोर्टल
- त्योहारों के दौरान दुकानदारों को साफ - सुथरे एवं पौष्टिक खाने -पीने वाली वस्तुएँ तैयार करने की भी अपील
- बाज़ारों में भीड़ के कारण कोरोना का इन्फ़ेक्शन फैलने का ख़तरा ज़्यादा है, जिस से बचाव की ज़रूरत
खबरनामा इंडिया ( गगनदीप ), कपूरथला
जनता की शिकायतों और उनके समाधान के तरिके को पारदर्शी बनाने के लिए डीसी कपूरथला दीप्ति उप्पल ने लोगों को आमंत्रित करते हुए कहा है कि लोग पंजाब सरकार द्वारा नागरिकों की शिकायतों के हल के लिए शुरू किये गए पीजीआरएस पोर्टल पर अपनी किसी भी शिकायत से सम्बन्धित संपर्क करें। जिससे उनकी समस्या को समय अनुसार हल करने के साथ-साथ उनको ओर पारदर्शी और जवाबदेह प्रशासन मुहैया करवाया जा सके।
दीप्ती उप्पल ने साप्ताहिक फेसबुक शैशन के दौरान जिला निवासियों से रु -ब-रू होते हुए कहा कि पंजाब सरकार द्वारा शुरू किये गए पोर्टल connect.punjab.gov.in पर जा कर लोग अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। जिस बारे उनको समय - समय पर उनकी शिकायत पर की जा रही कार्यवाही संबंधी एसएमएस द्वारा जानकारी दी जायेगी।
उन्होने बताया कि लोगों से सही फीडबैक लेने के लिए एक काल सैंटर भी जल्द शुरू किया जा रहा है। इसके इलावा लोग जिले के सभी सेवा केन्द्रों के द्वारा भी पेश मुश्किलों के बारे समर्थ अथारटी को अवगत करवा सकेंगे।
ज़िला निवासियों और विशेष कर सुहागनों को करवा चौथ की सुभकामनाए देते हुए डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि यह हम सब की ज़िम्मेदारी है कि त्योहारों के दौरान हम अपने परिवार का ख़ास ख़्याल रखें और विशेष कर बाज़ारों में जाते समय पूरी एहतियात के साथ जाएं। उन्होने कहा कि बाज़ारों में भीड़ के कारण कोरोना का इन्फ़ेक्शन फैलने का ख़तरा बहुत ज़्यादा है। जिस से बचाव की ज़रूरत है।
डिप्टी कमिश्नर ने समूह दुकानदारों को भी कहा कि वह मिठाईयों और अन्य खाने वाली वस्तुओं के बारे कमिश्नर फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन की तरफ से जारी निर्देशों की पालना यकीनी बनाने पर मिठाईयों को बनाने के लिए गुणवत्ता भरपूर दूध, पनीर का प्रयोग साथ-साथ मिठाईयों पर उपयोग करने तक की तिथी (एक्सपायरी डेट) ज़रूर लिखी जाये।










No comments