ब्रेकिंग न्यूज़

पावर कॉम मुलाजिमों ने अपनी मांगो को लेकर सर्कल कार्यालय पर दिया धरना

 - पॉवरकाम मैनेजमेंट से मांग ....  मुलाजिमों को पंजाब सरकार के पैट्रन व पे-बैड में बढ़ौतरी की जाए

खबरनामा इंडिया संवाददाता। कपूरथला 

मुलाजिम व पेंशनर्ज संघर्ष कमेटी पॉवरकाम व ट्रास्को के आह्वान पर सर्कल कार्यालय सर्कूलर रोड पर मंगलवार को समूह मुलाजिमों ने अपनी मांगो को लेकर रोष प्रदर्शन किया। पावर कॉम मुलाजिमों के इस रोष धरने में भारी संख्या में किसानों ने भी भाग लिया। इस दौरान मुलाजिमों ने पंजाब व केंद्र सरकार की नीतिओ के खिलाफ नारेबाजी भी की गई। धरने प्रदर्शन की अध्यक्षता सब अर्बन मंडल के कन्वीनर सविंदर सिंह बुटारी व सब अर्बन मंडल के कन्वीनर निर्मल सिंह नड्‌डा ने संयुक्त तौर पर की है। 

पावर कॉम मुलाजिमों के धरने को संबोधित करते हुए उक्त नेताओं ने पंजाब व केंद्र सरकार की मुलाजिम, मजदूर व किसान विरोधी नीतियों की कड़े शब्दों में निंदा की। उन्होंने कहा कि मुलाजिम, मजदूर व किरत कानूनों को खत्म किया जा रहा है। बिजली कंपनियों से पॉवर परचेज एग्रीमेंट का रिव्यू न करने कारण महंगी बिजली खरीदने के लिए वित्तीय भार डाला जा रहा है। पंजाब व केंद्र सरकार की गलत नीतियों का देश भर में विरोध हो रहा है। उन्होंने पंजाब सरकार व पॉवरकाम मैनेजमेंट से मांग की है कि बिजली मुलाजिमों को पंजाब सरकार के पैट्रन व पे-बैड में बढ़ौतरी की जाए। 

छठे वेतन कमिशन की रिपोर्ट पहल के आधार पर जारी कर 2016 से लागू की जाए। बकाया डीए की किश्तें व बकाया तुरंत दिया जाए। पेंशनर्ज व नए भर्ती मुलाजिमों को बिजली यूनिटों में रियायत दी जाए। 23 वर्षीय एडवांस प्रमोशन इंक्रीमेंट मुलाजिम व पेंशनरों को बिना शर्त दी जाए। पुरानी पेंशन बहाल की जाए।  

इस अ‌वसर पर गुरविंदर सिंह, प्यारा सिंह, सतपाल सिंह, चरणजीत ढिलवां, चरण सिंह कौड़ा, नारायण प्रशाद, सुखदेव सिंह टिब्बा, प्रवीन कुमार, निर्मल सिंह नड्‌डा, गुरप्रीत सिंह, रेशम सिंह, कुलविंदर सिंह संधू, केवल किशन भट्‌टी के अलावा अन्य मौजूद थे।



No comments