प्रदेश में आयकर विभाग का छापा, लेटेस्ट अपडेट ..... ‘बीड़ी किंग’ अचानक खरबपति कैसा बना, परते खुलनी शुरू, बड़ी टेक्स चोरी के भी आसार
- बीड़ी किंग ब्रांडेंड कंपनियों के डुप्लीकेट रैपर में नकली बीड़ी और सिगरेट नार्थ इंडिया में करता था सप्लाई
खबरनामा इंडिया ब्यूरो। पंजाब
प्रदेश के तीन जिलों में तीन ग्रुपो से संबंधित 35 स्थानों पर इनकम टैक्स विभाग के छापे में दूसरे दिन भी टीम की जाँच अभी जारी है। लेकिन अभी तक हुई जाँच में ग्रुपो के मालिकों के अरबपति बनने के तरीके की परते खुलनी शुरू हो गई है। हालाँकि इस बारे अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा रही है। लेकिन जल्द ही नकोदर के बीड़ी किंग व कपूरथला से संबंधित रियल एस्टेट के धंधे में मोटा मुनाफा कमाने वाले बारे बड़ा धमाका हो सकता है।
वहीँ सूत्रों के अनुसार नकोदर में बीड़ी बेचने वाला ‘बीड़ी किंग’ अचानक खरबपति कैसा बना, और बीड़ी के बाद सिगरेट, फिर सिगार और फिर रियल एस्टेट व कारों के शोरूम तक खरबों रुपयों का धंधा फैलाने वाले ‘बीड़ी किंग’ का असल कारोबार नकली बीड़ी और सिगरेट बनाने के संकेत मिल रहे है। जिसमे जालंधर के फोकल पॉइंट से ब्रांडेड सिगरेट सिगार के नकली रेपर छपवाने के सबूत भी मिले है।
बात दे कि वीरवार को सुबह नकोदर, कपूरथला, जालंधर और लुधियाना में एक साथ आयकर विभाग ने लगभग 220 कर्मिओ व 150 पुलिस सुरक्षा सहित 35 स्थानों पर छापेमारी की थी। जिसकी जांच अभी भी चल ही रही है। विभागीय सूत्रों के मुताबिक बीड़ी का धंधा करने वाले ‘बीड़ी किंग’ ने ब्रांडेंड कंपनियों के साथ जालसाजी करने के प्रमाण भी मिल रहे है। इसकी जालसाजी में जालंधर के फोकल प्वाइंट के एक प्रिंटिंग प्रेस मालिक भी शामिल है। इस फैक्ट्री में बड़ी-बड़ी ब्रांडेंड कंपनियों की जाली रैपर प्रिंट कर बीड़ी और सिगरेट की पैकेजिंग की है। जिससे कुछ पैसे वाली बीड़ी व सिगेरट की कीमत सीधे कई गुना बढ़ जाती है।
सूत्र यह भी बता रहे हैं कि इस पूरे मामले में बड़ी टैक्स चोरी का खुलासा भी होने जा रहा है। ब्रांडेंड कंपनियों के नकली रैपर में नकोदर की बीड़ी व सिगरेट भरकर न केवल कंपनियों को चूना लगाया गया है। बल्कि सेंट्रल एक्साइज व अन्य टैक्स की भी चोरी की जा रही है। फोकल प्वाइंट में तैयार हो रही नकली बीड़ी व सिगरेट की डिब्बी बिल्कुल असली जैसी है। जिसे पंजाब के अलावा उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे बड़े राज्यों में सप्लाई किया जाता है।












No comments