ब्रेकिंग न्यूज़

कोरोना से निपटने को सरकार के आदेश ---- विशेष दस्ते गठित होंगे, गैर-जरूरी ड्यूटी पर लगे पुलिसकर्मी बुलाए जाएंगे

- खासकर मास्क न पहनने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जायँगे 
खबरनामा इंडिया ब्यूरो। पंजाब 

पंजाब में कोविड-19 के बढ़ते मामलों और मौतों के मद्देनजर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने गुरुवार को राज्य के डीजीपी को विशेष आरक्षित दस्ते तैयार करने के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने गैरजरूरी ड्यूटियों पर तैनात पुलिसकर्मियों को वापस बुलाने को भी कहा है।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कोविड की समीक्षा करने संबंधी बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री ने डीजीपी दिनकर गुप्ता को यह भी निर्देश दिए कि सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने वालों, खासकर मास्क न पहनने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएं।

सीएम अमरिंदर सिंह ने डीजीपी को यह निर्देश भी दिए कि कोविड के मामलों की अधिकता वाले शहरों के एसएसपी को यह हिदायतें भी दी जाएं कि इस कोरोना महामारी के और फैलने से रोकने के लिए नियमों और सरकार की पाबंदियों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करवाए।

- कंटेनमेंट जोन में विशेष कदम उठाने के निर्देश 
कैप्टन ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि कंटेनमेंट और माइक्रो कंटेनमेंट जोनों की पहचान जल्द से जल्द की जाए और इस महामारी का फैलाव रोकने में तेजी से कदम उठाए जाएं। राज्य में मौजूदा समय में 12 जिलों में 38 माइक्रो कंटेनमेंट जोन हैं, जबकि छह जिलों में सात कंटेनमेंट जोन हैं। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासनों से कहा कि ताजा दिशा-निर्देशों को खासकर पांच व्यक्तियों से अधिक के एकत्रित होने की बंदिश को सख्ती से लागू किए जाए।


No comments