ब्रेकिंग न्यूज़

भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनु धीर ने देश की जनता की कोरोना महामारी से बचाव और मंगल की कामना की

- नियुक्ति के बाद माता भद्रकाली मंदिर में आस्था पूर्वक माथा टेक शीश नवाया 
खबरनामा इंडिया। कपूरथला 


भाजपा प्रदेश अधक्ष्य अशवनी शर्मा द्वारा भाजपा प्रदेश कार्यकारणी के सदस्य नियुक्त किए जाने के बाद मनु धीर ने सबसे पहले माता भद्रकाली मंदिर मैं शीश नवाया और कोरोना महामारी से जूझ रहे देश की जनता के मंगल व स्वास्थ्य की कामना की।

उन्होंने माता भद्रकाली मंदिर में माथा टेक माँ का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान मंदिर कमेटी ने उन्हें सिरोपा पहना कर सन्मानित किया। इस दौरान मनु धीर ने माँ भद्रकाली के श्री चरणों में कोरोना महामारी संक्रमण से जूझ रही मानव जाति के कल्याण, उद्धार, सशांति के लिए और मानवता की उपासना करने वाले सभी वर्गो के लोगो सहित फ्रंट लाइन के योद्धाओं जिनमें नर्स, डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ, पुलिसकर्मी और मीडियाकर्मी, जो कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में जुटे हैं, के उत्तम स्वास्थ्य,सुरक्षा एवं सिद्धि के लिए प्रार्थना की।

उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी की जंग को जीतने में हमारे कोरोना वॉरियर्स जैसे कि डॉक्टर, नर्स,पुलिस कर्मी और सफाई सहित अन्य कर्मचारी-अधिकारी लगे हुए हैं।इस समय वे मानवता की सच्ची सेवा कर रहे हैं। 
आज देश के 130 करोड़ लोगों को सुरक्षित रखने के लिए यह वॉरियर्स फ्रंट लाइन पर युद्ध की भांति कार्य कर रहे हैं,जो सराहनीय है।
इस अवसर पर भाजपा पंजाब प्रदेश कार्यकारणी कमेटी के सदस्य उमेश शारदा, भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व जिला महासचिव राजेश पासी, भाजपा के पूर्व जिला महासचिव व पार्षद चेतन सूरी, पूर्व मंडल अधक्ष्य एडवोकेट चंद्रशेखर, पूर्व प्रदेश सचिव अनुसूचित व जनजाति मोर्चा पंजाब कपूरचंद थापर आदि उपस्थित थे।

No comments