ब्रेकिंग न्यूज़

स्प्रिंगडेल्ज पब्लिक स्कूल में 10वीं कक्षा का नतीजा शत प्रतिशत रहा

- सुखमनप्रीत कौर ने 90.2 % अंक हासिल कर स्कूल में लिया प्रथम स्थान
खबरनामा इंडिया। कपूरथला


कपूरथला के स्प्रिंगडेल्ज पब्लिक स्कूल में 10वीं कक्षा का नतीजा शत प्रतिशत रहा। और सुखमनप्रीत कौर ने 90.2 % अंक हासिल कर स्कूल में प्रथम स्थान पर रहते हुए सबका मान बढ़ाया है। इस बात की जानकारी देते हुए अकेडमिक हेड दीपाली नंदा ने बताया कि सभी विद्यार्थियों ने मेहनत और लगन से परीक्षाएं दी है।

15-07-2020 को सीबीएसई द्वारा दसवीं कक्षा के नतीजे घोषित किए गए।जिसे सुनकर सभी बच्चों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। लॉक डाउन के कारण सभी बच्चों तथा अध्यापिकाओं ने ज़ूम पर मीटिंग करके अपनी खुशी को व्यक्त किया।सभी अध्यापकों तथा स्कूल प्रशासन ने बच्चों को बधाई दी । सभी बच्चों ने अपने अपने घर में ही मिठाई खाकर मुं‌ह मीठा किया । बच्चों के माता-पिता को भी स्कूल प्रशासन द्वारा ढेर सारी शुभकामनाएं दी गई। इस शुभ अवसर पर सभी बच्चे बहुत खुश थे। स्कूल के सभी बच्चे अच्छे अंको से उत्तीर्ण हुए । सुखमन प्रीत कौर ने 90.2 % अंक हासिल करके प्रथम स्थान प्राप्त किया, स्माइल दीप कौर ने 88.6% प्राप्त कर द्वितीय स्थान और आशीष कोहली ने 88.2%  अंक हासिल कर तृतीय स्थान प्राप्त किया ।

स्कूल प्रबंधकीय कमेटी के चेयरमैन ऐडवोकेट रजत नंदा, डायरेक्टर  संजीव कुमार,  हेड अकैडमिक दीपाली नंदा व स्कूल प्रिंसिपल  शोभना ठाकुर द्वारा सभी बच्चों व उनके मार्गदर्शक सभी अध्यापकों को बधाई दी । तथा उनके आने वाले भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। ताकि भविष्य में बच्चे और मेहनत करें वह अपने जीवन को सार्थक करें । प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा इंजीनियरिंग करना चाहती है तथा द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा जज बनना चाहती है और तृतीय स्थान हासिल करने वाला छात्र  सीए करना चाहता है।इस खुशी के मौके पर बच्चों के माता-पिता ने भी स्कूल को बधाई दी और उनके काम की सराहना की।



No comments