ब्रेकिंग न्यूज़

Breaking news....... सुल्तानपुर लोधी में पावर कॉम विभाग के एसडीओ व जेई सस्पेंड

- खेतों में मोटर कनेक्शन को लेकर को लेकर चल रही थी जांच, इन्फोर्समेंट अधिकारियों ने दोनों को दोषी पते हुए तुरंत प्रभाव से किया सस्पेंड
- राजनितिक दबाव के चलते ऐसे कई कनेक्शन अभी जारी है सर्कल में - विभागीय सूत्र
खबरनामा इंडिया ब्योरो। सुल्तानपुर लोधी, कपूरथला,

कपूरथला सर्कल की सब डिवीज़न सुल्तानपुर लोधी में खेतों में लगी मोटर कनेक्शन को लेकर चल रही जांच में इंफोर्समेंट अधिकारियों ने संबंधित एसडीओ व जेई को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। इन दोनों अधिकारियों पर आरोप है कि रिकॉर्ड के हिसाब से मोटर के कनेक्शन गलत स्थान पर दिए गए थे।
विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कपूरथला सर्कल के अन्तर्गत सुल्तानपुर लोधी सब डिवीजन 2 के एसडीओ व जेई पर आरोप था कि उन्होंने क्षेत्र में कुछ मोटरों के कनेक्शन अवैध तरीके से दे रखे हैं। इस सबंधी विभाग के इन्फोर्समेंट विभाग को सूचना थी कि सुल्तानपुर लोधी सब डिवीजन में तैनात अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा कथित रिश्वत ले कर एक ट्यूबवैल कनेक्शन को अनाधिकारित तौर पर दूसरी जगह लगाया है। 
एक्सईएन इन्फोर्समेंट ने सूचना मिलने बाद पूरे मामले की बारीकी से जांच पड़ताल की। और जांच में पाया गया कि कई ट्यूबवैल कनेक्शन रिकॉर्ड के हिसाब से जहां होने चाहिए उसकी जगह गैरकानूनी ढंग से दूसरी जगह चलते पाए गए। विभाग की इंफोर्समेंट टीम ने मंगलवार को इस संबंध में कार्रवाई करते हुए जेई तरलोक सिंह और एसडीओ गुरदीप सिंह को दोषी पाते हुए तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।
विभागीय सूत्र बताते हैं कि गलत स्थान पर कनेक्शन देने की गतिविधियां बीते समय में राजनीतिक दबाव के कारण की गई थी। और अभी भी सर्कल में ऐसे कई कोनेक्श्न जारी है। लेकिन अब गाज गिरने के बाद अधिकारियों को इसका फल भोगना पड़ा है।
पावर कॉम विभाग के एसइ इंदरपाल सिंह ने इस संबंधी पुष्टि करते हुए बताया कि शिकायत मिलने के बाद विभाग द्वारा जाँच जारी थी जिसमे इंफोर्स्मेंट विंग ने दोनों को दोषी पाते हुए यह कारवाही की है। 

No comments