ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में एक नशेड़ी युवक की वीडियो वायरल, हरकत में आई पुलिस ....

- वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने नशेड़ी युवक की पहचान कर किया राउंडअप   

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला के गांव हमीरा से संबंधित नशे में झूमते हुए एक युवक की वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें वीडियो बनाने वाला जहां सरकार और प्रशासन दवारा नशे के खिलाफ चल रहे मुहीम के दावों पर प्रश्न चिन्ह लगा रहा है। हालांकि इस वायरल वीडियो की प्रमाणिकता की पुष्टि केएनआई नहीं करता है। लेकिन यह वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है। और नशेड़ी युवक की पहचान कर उसे राउंडअप भी कर लिया है। इसकी पुष्टि डीएसपी भुलत्थ करनैल सिंह ने करते हुए बताया कि नशेड़ी युवक को राउंडअप कर उसके उपचार के लिए कार्यवाही की जा रही है। 

बता दे कि कपूरथला के थाना सुभानपुर के अंतर्गत आते गांव हमीरा से संबंधित एक विडिओ सोशल मिडिया पर वायरल हो रही है। जिसमे एक नशेड़ी युवक झूमता हुआ दिख रहा है। और वीडियो बनाने वाला अपने आप को किसान नेता बताते हुए सरकार तथा पंजाब पुलिस के नशे के खिलाफ चलाई गई जा रही मुहीम "युद्ध नशे विरुद्ध" पर प्रश्न चिन्ह लगाया गया है। और CM भगवंत मान को संबोधित करते हुए ग्राउंड लेवल पर जो हालत है उसके बारे में बयान कर रहा है। 

वहीं दूसरी तरफ वायरल हुई विडिओ पुलिस अधिकारियों तक पहुंची तो उन्होंने तुरंत वीडियो के आधार पर युवक की पहचान कर उसे राउंडअप कर लिया है। इसकी पुष्टि करते हुए डीएसपी सब-डिवीजन भुलत्थ करनैल सिंह ने बताया कि राउंडअप किये युवक को कल सोमवार को माननीय अदालत में पेश कर उपचार के लिए नशा छुड़ाओ केंद्र में भर्ती करवाया जाएगा। 

No comments