ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में बिजली की समस्या से जूझ रहे लोगों को शाम तक मिलेगी राहत ....

- कई क्षेत्रों में वोटिग के उतार - चढ़ाव से घरों का लाखो का सामान जला  

- 80 % प्रतिशत स्टाफ की कमी के बावजूद विभाग के कर्मी दिन-रात कर रहे काम  -- SE 

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला में शनिवार को तेज आंधी तथा बारिश से कई क्षेत्रों में गुल हुई बिजली स्पलाई अभी तक सही नहीं हुई है। और उपभोक्ता परेशान है। जनता की इस समस्या के लिए PSPCL के SE ने जल्द ही निर्विघ्न बिजली सप्लाई आज शाम तक बहाल करने की बात कही है। वहीं उन्होंने यह भी बताया कि विभाग में 80% कर्मियों की कमी है। जिसके बारे में विभाग के को उच्च अधिकारियों को डिटेल सहित जानकारी भी दी गई है। 

बता दे कि शनिवार देर शाम तेज आंधी-बारिश से जहां के विभिन्न क्षेत्रों की पावर सप्लाई बंद हो गई थी। और कई जगह पेड़ गिरने के कारण बिजली की तारे भी टूट गई थी। इस हालत में दो पिछले दो दिनों से कई क्षेत्र के लोग परेशान है। वही कई क्षेत्रों के उपभोक्ताओं का कहना है कि बिजली सप्लाई न होने की शिकायत विभाग को देने के बाद भी अभी तक कोई हल नहीं निकल पाया है। वहीँ कुछ क्षेत्रों में देर रात बिजली के उतार-चढ़ाव की समस्या भी रही। जिस कारन कई लोगों के घरों का बिजली से चलने वाले कीमती सामान भी जल गए है। 

PSPCL के डिप्टी चीफ इंजीनियर राकेश कुमार ने जनता की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करने की बात कही है। और बताया कि मंगलवार शाम तक शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बिजली की समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि इन 2 दिनों में विभाग के पास 328 शिकायतें आई है। जिनको हल करवाने के लिए प्रयास किया जा रहे हैं। हालाँकि विभाग में 80% कर्मचारियों की कमी है। फिर भी वह ठेकेदार कर्मियों की मदद से उपभोक्ताओं की शिकायते हल करने के लिए प्रयासरत है।  

उन्होंने शहर की जनता को यह भी आश्वासन दिया कि मंगलवार शाम तक प्रभावित क्षेत्र में बिजली सप्लाई निर्विघ्न शुरू हो जाएगी और प्रयास किया जा रहा है कि रात के समय बिजली की समस्या ना हो इसके लिए एक विशेष टीम बनाई गई है।  


No comments