कपूरथला CIA टीम ने पिस्तौल बेचने की फिराक में खड़े एक बदमाश को किया काबू , FIR ....
- 7.62 एमएम पिस्तौल व 2 जिंदा रौंद बरामद
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
![]() |
File Photo |
कपूरथला सीआईए स्टाफ की टीम ने कांजली रोड पर अवैध पिस्तौल बेचने की फिराक में खड़े एक बदमाश को काबू किया है। जिसके कब्जे से 7.62 एमएम पिस्तौल व 2 जिंदा रौंद बरामद हुए है। आरोपी युवक के खिलाफ थाना सिटी में आर्मज एक्ट के तहत FIR दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। इसकी पुष्टि CIA इंचार्ज जरनैल सिंह ने करते हुए बताया कि आरोपी को माननीय अदालत में पेश करने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया है।
मिली जानकारी अनुसार CIA टीम के एसआई निर्मल सिंह अपनी टीम सहित DC चौंक पर मौजूद थे। तभी उन्हें गुप्त सूचना मिली कि राजन शर्मा वासी वड्डा गुरुद्वारा चौंक रइया अमृतसर अवैध असलाह बेचने का धंधा करता है। जिस के पास अभी भी अवैध असलाह मौजूद है। जिसे वह बेचने के लिए ग्राहक की तलाश में कांजली रोड गंदा नाला पुली नजदीक खड़ा है। यदि अभी उक्त जगह पर रेड की जाए तो उसे रंगे हाथ काबू किया जा सकता है।
पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर तुरंत उक्त जस्थान पर छापेमारी की तो एक युवक कांजली रोड पुली गंदा नाला के समीप खड़ा दिखाई दिया। जो कि पुलिस को देख भागने लगा। पुलिस टीम ने तुरंत उसका पीछा कर काबू कर लिया। और उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से एक पिस्तौल 7.62 एमएम व 2 जिंदा रौंद बरामद हुए। आरोपी बदमाश के खिलाफ थाना सिटी में आर्मज एक्ट के तहत FIR दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
No comments