कपूरथला पुलिस ने ठग मां बेटा किए काबू --- सोशल मिडिया पर फेक ID बना करते थे ठगी ....
- हाथरस वासी आरोपी मां-बेटा ने कपूरथला के युवक की फेक ID बना कई लोगों से की ठगी, पुलिस ने बैंक अकाउंट करवाए फ्रीज़
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला वासी युवक के सोशल मीडिया पर फेक ID बनाकर लोगों से ठगी करने वाले मां बेटा को गिरफ्तार किया है। जिस मामले में थाना साइबर क्राइम में विभिन्न धाराओं के तहत 3 ठगो पर FIR दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इसकी पुष्टि डीएसपी साइबर क्राइम दलजीत सिंह ने करते हुए बताया कि काबू किये दो आरोपिओ को माननीय अदालत में पेश कर दो दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया है। जबकि तीसरे ठग की तलाश जारी है।
डीएसपी साइबर क्राइम दलजीत सिंह से मिली जानकारी अनुसार कपूरथला के ग्रीन पार्क वासी कुमार गौरव ने पुलिस को शिकायत मैं बताया कि वह सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है तथा विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इमीग्रेशन और विदेश भेजने संबंधी उचित जानकारी लोगों को देता है।
विदेश जाने वाले चाहवान लोग उसको फोन दवारा सम्पर्क कर उसकी सेवाएं लेते और ऑनलाइन ही सेवा शुल्क ले लिया जाता था। शिकायतकर्ता ने यह भी बताया कि उसके सोशल मीडिया अकाउंट्स की फेक ID बनाकर कुछ संदिघ्ध लोग उसके नाम से पैसा वसूल रहे हैं। पीड़ित की शिकायत पर साइबर क्राइम थाना में 16 जुलाई 2024 को FIR दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी गई है। साइबर थाना SHO दीपक शर्मा की टीम ने जाँच करते हुए उत्तर प्रदेश के तीन आरोपिओ ( प्रशांत जुरेल पुत्र राजकुमार सिंह वासी हाथरस, यशोदा देवी पत्नी राजकुमार वासी हाथरस तथा सत्य प्रकाश पुत्र रामेश्वर सिंह वासी अलीगढ़ ) को नामजद किया गया। इसके बाद पीड़ित कुमार गौरव को फोन पर धमकियां भी मिलनी शुरू हो गई।
डीएसपी दलजीत सिंह ने यह भी बताया कि उक्त मामले में पुलिस टीम ने जांच और ह्यूमन इंटेलिजेंस के आधार पर यूपी के हाथरस वासी एक युवक तथा महिला (माँ बेटा) को काबू कर उनके बैंक अकाउंट फ्रीज करवा दिए। उन्होंने यह भी बताया कि काबू किये दोनों आरोपी मां - बेटा है। जिनेक पास से उनके मोबाइल भी बरामद किये है जिसके माध्यम से वह सोशल मिडिया चलाते थे। वही दोनों आरोपिओ को अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए दो दिन का पुलिस रिमांड भी हासिल किया है।
No comments