कपूरथला माडर्न जेल के एक हवालाती की उपचार दौरान मौत ....
- देर शाम तबीयत खराब होने के चलते इलाज के लिए सिविल अस्पताल लाया गया
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला माडर्न जेल के एक हवालाती की देर रात सिविल अस्पताल कपूरथला में उपचार दौरान मौत होने की खबर है। इसके बाद थाना कोतवाली पुलिस ने म्रतक के शव को कब्जे में लेकर शवगृह में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया है।
जानकारी देते हुए थाना कोतवाली के जांच अधिकारी एएसआई बलदेव सिंह ने बताया कि माडर्न जेल में बंद हवालाती रवि पुत्र कुलदीप सिंह को देर शाम तबीयत खराब होने के चलते जेल से इलाज के लिए सिविल अस्पताल कपूरथला लाया गया था।
ऐसी बलदेव सिंह ने यह भी बताया कि उक्त हवालाती की देर रात उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। जिसका शव कब्जे में लेकर शवगृह में रखवा दिया गया है।
No comments