कपूरथला में सड़क हादसे दौरान आंध्र प्रदेश के दो युवकों की मौत ....
- बाइक अनियंत्रित होकर रेलिंग से टकराई, प्लेसमेंट होने पर अमृतसर माथा टेकने जा रहे थे
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला के ढिलवां के नजदीक अमृतसर जा रहे बाइक सवार दो युवकों की सड़क हादसे में मौत हो गई। इस संबंध में जानकारी देते हुए ढिलवां थाने के एएसआई परमजीत सिंह ने बताया कि सिद्धार्थ वर्मा (23) और उसका साथी जसवंत पुत्र सुंदर निवासी आंध्र प्रदेश लवली यूनिवर्सिटी में बीटेक के छात्र हैं।
वह फगवाड़ा से अमृतसर जा रहे थे, जब वे ढिलवां फ्लाईओवर पर पहुंचे तो उनकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर रेलिंग की दीवार से टकरा गई, जिससे दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। उनके शवों को कब्जे में लेकर कपूरथला के सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया गया है। आगामी कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम करवाकर शव वारिसों को सौंप दिया जाएगा।
बताया जा रहा है कि दोनों की प्लेसमेंट होने के बाद अमृतसर में माथा टेकने जा रहे थे।
No comments