कपूरथला के युवक से घर के बाहर हुई लूट --- अमृतसर से माथा टेक कर आया था ...
- दातर की नोक पर मोबाइल व 4 हजार की लूटे
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
श्री दरबार साहिब अमृतसर से माथा टेक कर वापिस घर पहुंचे युवक को घर के नजदीक ही बाइक सवार 3 लुटेरों ने दातर की नोक पर मोबाइल व 4 हजार की लूट करने की खबर है। इसकी सूचना थाना बेगोवाल पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ FIR दर्ज कर उनकी तलाश शुरु कर दी है। घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया जा रहा है।
जानकारी अनुसार सूरजवीर सिंह वासी गांव कूकां ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बीते देर रात करीब 12:30 बजे श्री दरबार साहिब में माथा टेक कर वापिस अपने घर जाने के लिए घर के मेन दरवाजे पर खड़ा होकर माता राजविंदर कौर को उनके मोबाइल पर कॉल कर दरवाजा खोलने के लिए कह कर फोन काट दिया। वह अभी दरवाजे पर खड़ा था तो नडाला साइड मेन रोड से बाइक पर 3 लुटेरे आए। जिन्होंने अपने मुंह बांध रखे थे। वह उसके पास आए और बाइक घर के दरवाजे पर रोक ली।
जिनमें से एक लुटेरा बाइक से नीचे उतरा। जिसने दातर पकड़ा हुआ था, उसने दातर दिखा कर मोबाइल फोन व 4 हजार रुपए की नगदी छीन कर बाइक पर सवार होकर गांव बेगोवाल की तरफ फरार हो गए। उसने तुरंत इसकी सूचना थाना बेगोवाल पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर कार्रवाही शुरु कर दी है।
No comments