ब्रेकिंग न्यूज़

श्री राम नवमी शोभा यात्रा संबंधी विशेष बैठक --- राजस्थानी पगड़ियो में श्री राम भक्त बढ़ायेंगे शोभा .....

- 5 अप्रैल को सांय 5 बजे भगवान राम जी की शोभा यात्रा में राजस्थानी पगड़ियां पहने श्री राम भक्त होंगे शामिल    

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला में श्री राम नवमी शोभा यात्रा के उपलक्ष्य में आज श्री सनातन धर्म सभा में एक विशेष बैठक आयोजित हुई जिसमे शहर की विभिन्न धार्मिक, सामाजिक संस्थाओं व प्रबुद्ध गणमान्यों की उपस्तिथि में विचार चर्चा हुई। 

उपस्थिती को संबोधन करते हुए स्वामी सज्जिदानंद महाराज ,नरेंद्र पाल पंछी, सुभाष मकरंदी, विजय खोसला, वीना देवी जी व नरेश गोसाईं ने भगवान राम जी के मर्यादित जीवन पर रोशनी डाली। विभिन्न वक्ताओं ने अयोध्या में नवनिर्मित श्री राम मंदिर के इतिहास एवम 144 वर्ष बाद हमारे जीवन में आए महाकुंभ की चर्चा की। 

बैठक के संबंध में जानकारी देते हुए कुलदीप शर्मा संदीप पंडित ने बताया कि बैठक में उपस्थिति बता रही थी कि शहर निवासियों में श्री राम नवमी शोभा यात्रा को लेकर कितना उत्साह है। उन्होंने बताया कि 5 अप्रैल को सांय 5 बजे भगवान राम जी की शोभा यात्रा में शामिल होने वाले राजस्थानी पगड़ियां पहने श्री राम भक्तो का नज़ारा देखने लायक होगा। 

राम नवमी उत्सव कमेटी की ओर से सभी भक्तो से अपील की गई कि भारी संख्या में शोभा यात्रा में भाग लेकर प्रभु राम जी का आशीर्वाद प्राप्त करें। 

No comments