कपूरथला में नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर भगा ले गया युवक, FIR ...
- नाबालिग लड़की और आरोपी युवक की तलाश में पुलिस कर रही छापेमारी
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला में एक नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर भगा ले जाने के आरोप में थाना सिटी पुलिस ने BNS की विभिन्न धाराओं के तहत FIR दर्ज की है। फिलहाल पुलिस को आरोपी युवक का कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस नाबालिग लड़की और आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।
जानकारी अनुसार प्रीत नगर वासी एक महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बीते दिन उसकी नाबालिग बेटी घर से घरेलू सामान लेने के लिए बाजार गई थी। लेकिन काफी समय बीत जाने पर भी वह वापिस घर नहीं लौटी। उन्होंने अपने तौर पर बेटी की काफी तलाश की। लेकिन वह नहीं मिली।
पड़ोसियों व रिश्तेदारों से भी पूछा। मगर कोई सुराग नहीं मिला। अब उसे पता चला है कि उसकी बेटी अभिषेक कुमार वासी काला संघिया रोड नजदीक रेलवे फाटक नामक युवक के साथ मोबाइल फोन पर बात करती थी। उसे यकीन है कि उसकी बेटी को उक्त युवक ही शादी का झांसा देकर अपने साथ भगा ले गया है।
थाना सिटी पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ BNS की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है। इसकी पुष्टि जाँच अधिकारी ASI गुरशरण सिंह ने करते हुए बताया कि लड़की और आरोपी की तलाश की जा रही है।
No comments