ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला निगम का एक्शन ---- अवैध कब्जो पर हुई कार्रवाई, सामान किया जब्त ....

- निगम सचिव ने दुकानदारों को हद में रहने की दी चेतावनी 

 खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला     

कपूरथला शहर में बढ़ रहे अवैध कब्जा की भरमार को देखते हुए आज देर शाम नगर निगम की टीम ने विभिन्न बाजारों में एंटी एन्क्रोचमेंट ऑपरेशन चलाया और अवैध कब्जो पे पड़े सामान को जब्त किया है। वही इस एक्शन टीम के इंचार्ज निगम सेक्ट्री सुशांत भाटिया ने कहा कि अवैध कब्जों पर कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी। 

बता दे की कपूरथला शहर में अवैध कब्जों की भरमार को लेकर विभिन्न बाजारों में जाम की स्थिति बनी रहती है। तथा आने जाने वाले खरीदारों को बाजार में बेहद परेशानी का सामना करना पड़ता है। और अमूमन ट्रफिक जाम हो जाता है। लोगो को पेश आ रही समस्या को लेकर कई बार निगम अधिकारिओ को शिकायत भी की गई। इसके बाद आज सेक्ट्री सुशांत भाटिया के नेतृत्व में नगर निगम की टीम ने अवैध कब्जो पर कार्रवाई करते हुए विभिन्न बाजारों में दुकनाओ के बाहर पड़े दुकानदारों के समान को जब्त किया यही। 

यह कार्रवाई निगम कमिश्नर अनुपम कलेर के आदेश के बाद सचिव सुशांत भाटिया की टीम ने की है। सचिव ने यह भी बताया कि अवैध कब्जा पर निगम की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। उन्होंने शहर के दुकानदारों को चेतावनी भी दी है कि वह अपनी हद में रहकर अपनी दुकानदारी करें। नहीं तो सख्त एक्शन किया जाएगा। 

No comments