कपूरथला में मोटर गैरेज की दिवार तोड़ हज़ारो का सामान चोरी, चोर CCTV में कैद .....
- 3 आरोपिओ के खिलाफ थाना सिटी में FIR दर्ज, एक काबू
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला की सब डिवीज़न फगवाड़ा केगांव चाचौकी में एक मोटर गैरेज की दीवार तोड़कर चोरो ने हज़ारो रूपये की बैटरी व अन्य सामान चुराने की घटना घटी है। वहीं यह घटना CCTV में भी कैद हुई है। घटना की सूचना के बाद थाना सिटी पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी अनुसार मनिंदर बैंस पुत्र सोमनाथ वासी गांव चाचोकी कॉलोनी फगवाड़ा ने पुलिस को बताया कि उसकी चाचोकी में ही जीटी रोड पर उसकी मोटर गैरेज है। सोमवार सुबह जब दुकान पर आया तो सामान बिखरा हुआ था और एक तरफ से दीवार तोड़ी हुई थी।
उसने बताया कि जब आगे जाकर देखा तो चोरों द्वारा 6 बैटरी व कंप्रेसर का अल्टरनेटर चोरी किया हुआ था। मनिंदर बैंस के अनुसार उसकी गेराज में सरबजीत कुमार उर्फ साहबी पुत्र बनारसी लाल निवासी रुङका कलां व उसके दो अन्य साथियों ने मिलकर उसकी गैरेज में चोरी की है। एएसआई सुखविंदर सिंह के अनुसार गैरेज में से सामान चुराने के मामले में सरबजीत कुमार उर्फ साहबी पुत्र बनारसी लाल निवासी गांव रुडकां कलां व उसके दो अन्य साथियों के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
No comments