ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में गहरी धुंध के कारण डिवाइडर से टकराई आई-20 कार .....

- हाईवे टीम को कई बार रिफ्लेक्टर और लाइट्स लगाने का कहा -- SHO    

- ताशपुर मोड पर पहले भी हो चुकी है कई घटनाएं  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला     

कपूरथला की सबडिवीजन सुलतानपुर लोधी में गांव डडविंडी के नजदीक ताशपुर मोड पर आज सुबह गहरी धुंध के कारण एक i20 कार डिवाइडर से टकरा गई। जिसमें कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। हालांकि इसका हादसे में कोई भी जानी नुकसान नहीं होने की खबर नहीं है। 

वहीँ थाना सुल्तानपुर लोधी SHO हरगुरदेव सिंह ने बताया कि घटना के बारे में उनको अभी तक कोई सूचना नहीं है। वसे इस घटनास्थल पर पहले भी कई दुरघटनाएं हो चुकी है। जिसको देखते हुए हाइवे टीम को रिफ्लेक्टर तथा लाइट लगाने के लिए कहा गया है।  

मिली जानकारी अनुसार गांव डडविंडी के नजदीक ताशपुर मोड़ पर आज सुबह गहरी धुंध के कारण एक आई-20 कार सीधा डिवाइडर से टकरा गई। और पलट गई। जिसमें कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। कार पर कोई भी नंबर प्लेट किसी ने उतार ली है। मौके पर मौजूद लोगों की माने तो इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। 

बता दें कि इसी स्थान पर एक दिन पहले भी एक ट्रक डिवाइडर से टकरा गया। जिसमें ट्रक का काफी नुकसान हुआ था। SSF टीम के इंचार्ज ASI हरप्रीत सिंह ने बताया कि PWD विभाग के SDO नीरज कुमार को इस स्थल पर रिफ्लेक्टर और हादसों के बचाव के लिए अन्य इंतज़ाम करने बारे कहा गया है। ASI हरप्रीत सिंह ने यह भी बताया कि इसी स्थल पर बीते 10 दिनों में कई हादसे हो चुके है। जिसमे दो लोगो की मौत भी हुई थी।  

वहीं थाना सुल्तानपुर लोधी के SHO हरगुरदेव सिंह ने भी बताया कि इस घटनास्थल पर पहले भी कई एक्सीडेंट हो चुके हैं। जिनको रोकने के लिए हाईवे टीम को कई बार रिफ्लेक्टर तथा लाइट लगाने के लिए कहा जा चुका है। लेकिन अभी तक कोई भी रिफ्लेक्टर या लाइट इस स्थान पर नहीं लगी है। 

No comments