कपूरथला में 9 माह बाद फिर गुजरात पुलिस की दबिश ... ???
- पुराने शराब मामले में नामजद आरोपिओ को काबू करने आई पुलिस ने कई जगह की छापेमारी, अभी तक हाथ खाली
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला में एक बार फिर गुजरात पुलिस ने पुरे लाव-लश्कर के साथ दबिश दी है। बताया जा रहा है कि गुजरात पुलिस एक पुराने शराब मामले में नामजद आरोपिओ को पकड़ने आई है। लेकिन के इतने लाव लश्कर के साथ आने के बावजूद उनके हाथ खाली ही है।
सूत्रों की माने तो शराब मामले से जुड़े आरोपी पुलिस के आने से पहले ही अपने फ़ोन बंद कर भूमिगत हो गए थे। हालाँकि पुलिस पुराने मामले में नामजद उसके पार्टनरों को ढूंढने में लगी हुई है। टीम को लीड करने वाले जांच अधिकारी के अनुसार पंजाब का एक शराब ठेकेदार गुजरात (ड्राई एरिया) में नाजायज शराब तस्करी करने के मामलें में वाटेंड है। उसे कई बार नोटिस भी भेजा गया है लेकिन कोई जवाब न मिलने के कारण उनकों दोबारा कपूरथला में दबिश देनी पड़ी। वही SSP गौरव तूरा के अनुसार गुजरात पुलिस की दबिश की पुष्टि की जा रही है।
बता दें कि गुजरात पुलिस ने मार्च 2024 में मोरबी क्षेत्र से भारी मात्रा में करोड़ो रुपए की शराब की खेप बरामद की थी। जिसके तार कपूरथला व जालंधर के शराब ठेकेदार के साथ जुड़े थे। जिसके चलते गुजरात पुलिस ने अप्रैल 2024 में दबिश दी थी। जिसकी भनक आरोपिओ को लग गई थी और वह अपने पार्टनरों के साथ अंडरग्राउंड हो गए थे।
वहीँ गुजरात से आये पुलिस अधिकारिओ ने संशय व्यक्त करते हुए बताया कि जब भी वह आते है तो आरोपी फरार हो जाते है।
No comments