ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला पुलिस में स्कार्पियो सवार नशा तस्कर किया काबू, 50 ग्राम हेरोइन बरामद ...

- दो दिन का मिला पुलिस रिमांड, इस दौरान नशा सप्लाई चेन के बारे की जायगी पूछताछ  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला के थाना सुभानपुर पुलिस ने नाकाबंदी के के दौरान एक स्कॉर्पियो सवार नशा तस्कर को काबू किया है। जिसकी तलाशी के दौरान 50 ग्राम हेरोइन भी बरामद हुई है। जिसके बाद आरोपी के खिलाफ थाना सुभानपुर में NDPS एक्ट के तहत FIR दर्ज कर ली है। इसकी पुष्टि जांच अधिकारी दविंदरपाल ने करते हुए बताया कि काबू किए गए आरोपी से सप्लाई चैन संबंधी पूछताछ की जा रही है।  

मिली जानकारी अनुसार थाना सुभानपुर में तैनात ASI दविंदरपाल ने पुलिस पार्टी सहित गांव निजामपुर के नजदीक टी पॉइंट पर आपराधिक तत्वों के खिलाफ जारी मुहीम में नाकाबंदी की हुई थी। पुलिस टीम वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान कपूरथला की तरफ से आ रही एक स्कॉर्पियो PB-13-BF-4900 आते हुए देखा तो पुलिस पार्टी ने उसको रुकने का इशारा किया।  

लेकिन स्कार्पियो चालक ने गाड़ी को भागने का प्रयास किया, लेकिन इसी दौरान स्कॉर्पिओ का टायर पंचर हो गया। और वह रुक गई। तभी स्कॉर्पियो चालक को काबू कर तलाशी ली तो उसके पास से 50 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। आरोपी की पहचान सरबजीत सिंह उर्फ़ लुच्चू पुत्र बलवंत सिंह वासी गांव बूट के रूप में हुई है।   

ASI दविंदरपाल ने बताया कि आरोपी को काबू कर उसके खिलाफ NDPS एक्ट के तहत थाना सुभानपुर में FIR दर्ज कर ली गई है। और आरोपी से पूछताछ की जा रही है। वहीँ आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर दो दिन का पुलिस रिमांड मिला है। रिमांड दौरान नशा सप्लाई की चेन के बारे में पूछताछ  की जाएगी। 

No comments