ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में संदिग्ध परिस्थितियों में 22 गऊओं की मौत -- जहरीली वस्तु खिलाए जाने की आशंका ...

- पुलिस जांच जारी ,हिन्दू संगठनों की तरफ से शहर बंद करने का आह्वाहन पर बाजार बंद 

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला     

कपूरथला की सब डिवीज़न फगवाड़ा में बीती देर रात श्री कृष्णा गौशाला महलीगेट में एक हिर्दयविदारक घटना घटी है। जिसमे 22 गऊओं के संदिघ्ध परिस्तिथिओ में मौत हुई है। बताया जा रहा है कि उन्हें किसी ने कोई जहरीली वस्तु खिलाकर मारे जाने की शंका है। वहीं घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम दवारा CCTV फुटेज की जांच की जा रही है ।  

घटना की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर हिन्दू संगठनो के नेता और पुलिस मौके पर पहुची। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी की जांच शुरू कर दी है। वहीँ पशु विभाग के डॉक्टर बीमार गौवंशों का इलाज कर रहे है मरने वाली गऊओं की गिनती और भी ज़्यादा हो सकती है।  

इस घटना को लेकर फगवाड़ा में हिंदू संगठन के नेता तथा कार्य करता धरना प्रदर्शन कर रहे है। वहीं डीसी कपूरथला अमित कुमार पांचाल तथा SSP गोरव तूरा मौके पर पहुंचे हुए है। 

दूसरी तरफ घटना का पता लगते ही MP डॉ राज कुमार चाबेवाल, MLA फगवाड़ा बलविंदर सिंह धालीवाल, पूर्व मंत्री सोम प्रकाश सहित कई नेता मौके पर पहुचे और घटना की जांच कर कड़ी करवाई करने की बात कही। मरने वाली गाओ की गिनती बढ़ कर 22 हो गई है। 

बजरंग दल नेता नरेश पंडित ने इस हिर्दयविदारक घटना पर जहां शोक व्यक्त किया है वही चिंता व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन से मांग की है कि इस घटना की उच्च स्तरीय जांच कर आरोपियों को काबू किया जाए। 

डीएसपी फगवाड़ा भारत भूषण ने बताया कि उक्त मामले में गंभीरता से सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि अभी तक 22 गऊओं की मौत हो चुकी है .उनका पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। 

No comments