कपूरथला की महिला से ऑनलाइन पैसे डबल करने का झांसा देकर 2.18 लाख ठगे ....
- साइबर क्राइम थाना में FIR दर्ज, आरोपियों को काबू करने की कार्यवाही शुरू
खबरनामा इंडिया. बबलू, कपूरथला
कपूरथला की सबडिवीजन फगवाड़ा वासी एक महिला से ऑनलाइन पैसे डबल करने का झांसा देकर 2.18 लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। इसके बाद थाना साइबर क्राइम में महिला की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज किया गया है।
जानकारी अनुसार थाना साइबर को दी गई शिकायत में चाहत जैन निवासी जालंधर हाल निवासी फगवाड़ा ने बताया कि उसे सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक लिंक आया था, जिसे क्लिक करते ही मैसेज मिला कि बढ़िया कंपनियों के शेयर कम दामों में मिलेंगे, जोकि कम समय में आपकी इंवेस्टमेंट को डबल कर सकते है। उसने लिंक ओपन किया तो उसमें मोबाइल नंबर दे रखे थे और पूरी डिटेल जानने के लिए व्हाट्सएप पर कॉल करने के लिए लिखा। जब उसने उन नंबर पर कॉल की तो एक व्यक्ति ने उसे कम दामों पर उचित कंपनियों के शेयर खरीदने की बात कही।
जिसके चलते वह उसके झांसे में आ गई। उसने अलग-अलग तारीखों में ऑनलाइन 2 लाख 18 हजार रुपये बताए गए अकाउंट्स में डाल दिए, लेकिन बाद में उक्त मोबाइल नंबर बंद हो गए।
थाना साइबर क्राइम की एसएचओ मनदीप कौर ने कहा कि केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। उन्होंने लोगों से अपील की कि ऐसे झांसें वाले लिंक पर क्लिक करने से गुरेज करें। यह ऑनलाइन ठगी का पैंतरा है। इसलिए लोगों इनसे सुचेत रहना चाहिए।
No comments