ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में गन पॉइंट पर हजारों रुपए की लूट, घटना CCTV में कैद, FIR दर्ज ....

- पुलिस टीम ने CCTV कब्जे लेकर जाँच की शुरू, लुटेरों ने 2 मिनट में घटना को दिया अंजाम 

- कुछ संदिघ्ध लोगो से पूछताछ की जा रही है -- SP भट्टी  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला     

कपूरथला की सब डिवीज़न फगवाड़ा में रात गुरु हरगोबिंद नगर क्षेत्र में बाइक पर आये 3 नकाबपोश लुटेरो ने गन पॉइंट पर एक मेडिकल स्टोर में घुसकर मात्र 2 मिनट में मेडिकल स्टोर मालिक से 50 हजार की नगदी लूट कर फरार होने की घटना घटी है। हालाँकि यह घटना दुकान में लगे CCTV केमरो में भी कैद हो गई है। घटना के बाद मोके पर पहुंचे पुलिस अधिकारिओ और टीम ने CCTV फुटेज कब्जे में लेकर जाँच शुरू कर दी है। इसकी पुष्टि SP फगवाड़ा रुपिंदर कौर भट्टी ने करते हुए बताया कि फ़िलहाल अज्ञात लुटेरों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है।और शक के आधार पर कुछ लोगो को राउंडअप कर पूछताछ की जा रही है।  

बताने योग्य है कि यह घटना उस समय घटी जब पुलिस प्रशासन द्वारा श्री जन्माष्टमी उत्स्व को लेकर फगवाड़ा शहर में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े प्रबंध किए गए थे।   

गुरु हरगोबिंद नगर में स्थित बांसल मेडिकोज के मालिक रमेश कुमार बांसल के अनुसार सोमवार रात लगभग 9.25 पर वह दुकान पर मौजूद था। तभी 2 नकाबपोश दो युवक उनकी दुकान में दाखिल हुए और गन दिखा कर उन्हें डरा धमका कर गल्ले में पड़े करीब 50 हज़ार रूपये लूटकर फरार हो गए। लूट की इस वारदात दुकान में लगे CCTV केमरो में भी कैद हुई है।  

CCTV फुटेज से पता चलता है कि रात 9. 25 पर दो लुटेरे दुकान के अंदर दाखिल हुए जबकि एक बाहर बाइक पर खड़ा था। लुटेरों ने गन पॉइंट पर दुकानदार से 50 हज़ार की नकदी लूटी और तीनो लुटेरे बाइक पर फरार हो गए। लूट की इस घटना के बाद एसपी फगवाड़ा रूपिंदर कौर भट्टी, डीएसपी जसप्रीत सिंह थाना सिटी पुलिस टीम सहित मौके पर पहुंचे और CCTV फूटे कब्जे में लेकर घटना की जाँच शुरू कर दी।   

SP फगवाड़ा रुपिंदर कौर भट्टी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में तीन लुटेरे आए हैं जिन्होंने वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस टीम क्षेत्र में लगे CCTV कैमरे भी चेक कर रही है। वहीँ लुटेरों की पहचान के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। फ़िलहाल अज्ञात लुटेरों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है। और शक के आधार पर कुछ लोगो से पूछताछ भी की जा रही है।  

No comments