पंजाब में शिअद नेता डिंपी SAD को अलविदा कहने के बाद AAP में हुए शामिल .....
- CM ने सुखबीर और मनप्रीत बादल पर जमकर साधा निशाना
खबरनामा इंडिया ब्यूरो। पंजाब
पंजाब के गिद्दड़बाहा क्षेत्र से शिरोमणि अकाली दल को अलविदा कहने वाले हलका प्रभारी और सुखबीर बादल के करीबी समझे जाने वाले हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों आज आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। CM भगवंत मान ने गिद्दड़बाहा पहुंचकर उन्हें पार्टी ज्वाइन करवाई है।
इस मौके CM ने सुखबीर और मनप्रीत बादल पर जमकर निशाना साधा। और स्पष्ट किया है कि बेअदबी के जिम्मेदार लोगों पर कड़ी कार्रवाई करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि डिंपी के साथ पार्टी ज्वाइन करने वाले नेताओं को पूरा मान सम्मान दिया जाएगा। मान ने कहा कि डिंपी को बड़ी जिम्मेदारी दी जाएगी। इसके लिए वह तैयार रहे।
वहीं, CM मान ने कहा कि सुखबीर बादल ने पहले न तो खुद और न ही डिंपी को उम्मीदवार घोषित किया। अब मैं कहता हूं कि वह यहां से चुनाव लड़ ले। मैं उन्हें चुनाव लड़ने की चुनौती देता हूं।
मान ने कहा कि सुखबीर सिंह बादल कहते थे कि 25 साल राज करेंगे। लेकिन आज हालत यह है इनके साथ 25 लोग चलने के लिए तैयार नहीं है। समय बहुत बलवान है। सुखबीर बादल अधिकारियों से हाथ तक नहीं मिलाते थे, सेल्यूट का जवाब नहीं देते थे।
कांग्रेस के साथ इन्होंने सेटिंग कर रखी थी। पांच-पांच साल का समय बांटा हुआ था। लेकिन इन्हें यह पता नहीं था कि सरतोज के मास्टर का मुंडा भी आने वाला है। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य पैसा नहीं है। हम समाज सेवा के लिए आए हैं।
No comments