कपूरथला में 10 गांवों की 1400 एकड़ भूमि पर खड़ी फसल खराब ---- किसानो का आरोप, बीज नकली मिला ...
- कृषि विभाग ने बीज सप्लाई करने वाली दुकान की सील
- CAO ने 5 सदस्यीय जांच कमेटी की गठित, डीलर को शाेकॉज नोटिस जारी
- तीन घंटे किसानों ने सीएओ संग मीटिंग करके सौंपा मांगपत्र
- सीएओ के सामने डीलर ने माना कि बीज की बीज नकली, RM ने भी मानी गलती
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला में 10 से अधिक गांवों की 1400 एकड़ से ज्यादा खड़ी धान की फसल खराब होने की खबर है। वही इस मामले में किसानों ने आरोप लगाया है कि कपूरथला के डीलर की ओर से सप्लाई किए गए बीज नकली हैं, जिस वजह से उनकी फसल खराब हुई है।
नकली बीज का मामला सामने आते ही जिला कृषि विभाग में हड़कंप मच गया है। आनन-फानन में कृषि विभाग ने डीलर को शोकॉज नोटिस जारी कर दुकान सील कर दी है। हालांकि किसानों की मुख्य खेतीबाड़ी अधिकारी (CAO ) कके साथ चली तीन घंटे लंबी मीटिंग में डीलर ने नकली बीज होने की बात मानी है। वहीं कंपनी के एमडी ने भी गलती स्वीकारी है।
जानकारी अनुसार कपूरथला के गांव नवां पिंड गेटवाला, अडनावाली, मिठड़ा, कांजली, बूट, धम्म, कोठे काला सिंह, फियाली समेत 10 के करीब गांवों में धान की फसल नकली बीच के चलते खराब हो गई है। इसके बाद खेतीबाड़ी विभाग की तरफ से आनन-फानन में एक्शन लेते हुए बीज बेचने वाले डीलर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दुकान सील कर दी है। बताया जा रहा है कि धान के नकली बीज के कारण उक्त गांवों की करीब 1400 एकड़ धान की खड़ी फसल खराब हुई है।
इस मामले में पंजाब किसान यूनियन बागी के प्रदेश महासचिव गुरदीप सिंह किसानों को अपने साथ लेकर दाना मंडी स्थित प्रीत बीज भंडार के मालिक सुप्रीत सिंह से मिले, जहां से किसानों ने उक्त बीज खरीद कर बिजाई की थी तो दुकान के मालिक ने बीज नकली होने का ठीकरा श्रीराम कंपनी के सिर फोड़ दिया। यहीं नहीं, इस दौरान डीलर की ओर से बीज के पक्के बिल न देने का मामला भी उठा है।
इसके बाद किसान नेताओं ने मुख्य खेतीबाड़ी अधिकारी बलवीर चंद से करीब तीन घंटे तक बैठक की। बैठक के दौरान दुकानदार व श्रीराम कंपनी के प्रतिनिधि बख्शीश सिंह आरएम भी मौजूद थे। कंपनी के प्रतिनिधि ने कृषि पदाधिकारी व किसानों के समक्ष अपनी कंपनी की गलती स्वीकार की है कि बीज में खराबी के कारण किसानों की धान की फसल खराब हुई है।
बैठक दौरान ही कंपनी प्रतिनिधि बख्शीश सिंह ने MD से फोन पर किसान नेता गुरदीप सिंह भंडाल और CAO बलबीर चंद से बातचीत करवाई। कंपनी के MD ने कहा कि बुधवार को वह खुद अपनी टीम के साथ किसानों की फसल के हुए नुकसान का जायजा लेकर नुकसान के संबंध में कार्रवाई करेंगे। इसकी जानकारी कंपनी के प्रतिनिधि ने लिखित रूप से दी है। किसान नेताओं व किसानों ने CAO को एक लिखित मांग पत्र सौंपते हुए अल्टीमेटम दिया है कि यदि फसल के नुकसान की भरपाई दो दिन के अंदर न हुई तो नेशनल हाईवे जाम किया जाएगा।
इस पर कृषि विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बीज डीलर का सारा रिकार्ड जब्त कर लिया व दुकान सील कर दी। डीलर ने कृषि अधिकारी के सामने माना कि पुराने दिनों में बेचे बीज के बिल आज दिए हैं और उन पर फर्जी हस्ताक्षर किए।
इस मौके पर किसान नेता जिला प्रेस सचिव लखविंदर सिंह, लवप्रीत सिंह गोपीपुर, प्रताप सिंह, मनजीत सिंह, सतविंदर सिंह, तरलोक सिंह, बलदेव सिंह, जसकीरत सिंह, गुरनूर सिंह, हरमिंदर पाल सिंह, सुखदेव सिंह, सुरजीत सिंह, सुरिंदर सिंह, इकबाल सिंह, रणजीत सिंह, गुरमीत सिंह, लखविंदर सिंह, हरमीत सिंह, अमरजीत सिंह आदि मौजूद थे।
- गलती पाए जाने पर किसी को बख्शा नहीं जाएगा -- CAO बलवीर चंद
कपूरथला CAO बलवीर चंद ने बताया कि डीलर प्रीत बीज भंडार की ओर से एसआर-110 किस्म के बीज सप्लाई किए गए, जिससे फसल खराब हुई। इसके बारे में आज ही पता चला है। किसानों के अनुसार बीज नकली है, इनमें पीआरएक्स 126 किस्म के बीज मिक्स करके बेचे गए हैं। डीलर की दुकान सील करने के साथ शोकॉज नोटिस जारी किया गया है।
इस मामले की जांच के लिए एक 5 सदस्यों की कमेटी गठित कर दी गई है। इसमें कृषि अधिकारी कपूरथला हरकमलप्रितपाल सिंह, कृषि अधिकारी नडाला सतनाम सिंह, केवीके कपूरथला के सहायक प्रोफेसर (एग्रोमनी), कृषि विस्तार अधिकारी सुल्तानपुर लोधी डा. जसपाल सिंह व कृषि विस्तार अधिकारी कपूरथला रणवीर सिंह शामिल हैं।
जांच के बाद ही फसल के खराब होने के सही कारणाें का पता चलेगा। इसके अलावा पहले बीज की जांच क्यों नहीं की गई, इसके लिए कपूरथला के कृषि अधिकारी से जवाबतलबी होगी। इस मामले में किसी की भी कोई गलती पाई गई तो उसके किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
No comments