ब्रेकिंग न्यूज़

Transfers ..... पंजाब में 10 IAS अधिकारियों के तबादले, पढ़े ...??

कपूरथला के DC करनैल सिंह को हटाया, नए DC होंगे अमित कुमार पांचाल  

खबरनामा इंडिया ब्यूरो। पंजाब      

पंजाब में AAP सरकार दवारा लॉ एंड आर्डर को बरकरार रखने तथा अधिकारिओ की कार्य निष्ठा को देखते हुए पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारियों के तबादलों का क्रम जारी है। राज्य सरकार के अनुसार कार्यप्रणाली में निष्पक्षता और उसे प्रभावी बनाने के मकसद से समय-समय पर अफसरों की ट्रांसफर की जाती है।     

आज जारी किये आदेश में पंजाब सरकार के चीफ सेक्टरी अनुराग वर्मा ने 10 IAS अधिकारिओ के ट्रांसफर के आदेश जारी किये हैं। इसमें 2016 बेच के IAS अमित कुमार पांचाल को कपूरथला के नए DC के तौर पर तैनात किया गया है। सूत्रों की माने तो कुछ दिन पहले ग्रह विभाग ने एक भूमि मामले को लेकर DC कपूरथला करनैल सिंह पर कार्रवाई करने के लिए DGP पंजाब तथा CM पंजाब को लिखा था। इसी के चलते DC कपूरथला करनैल सिंह को हटाकर नए DC लगाया गया है।  

- लिस्ट में देखे कौन से अधिकारी को कहां किया ट्रांसफर ...  



No comments