ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में बेई में हाथ धोने गए युवक का पैर फिसल बेई में गिर गया .....

- बेई में डूबते युवक को पुलिस और संत सीचेवाल के सेवादारों ने बचाया   

खबरनामा इंडिया ब्यूरो। कपूरथला    

कपूरथला के सुल्तानपुर लोधी की पवित्र काली बेईं में जब एक युवक हाथ धोने लगा तो अचानक उसका पैर फिसल गया और युवक के काली बेईं  में डूबने की खबर मिली है। युवक को डूबता देख संत सीचेवाल के सेवादारों और पुलिस की मदद से बहादुरी से उसे बाहर निकाला गया। और पुलिस ने उसे तुरंत  इलाज के लिए सिविल अस्पताल सुल्तानपुर लोधी में भर्ती कराया है। युवक की पहचान अमृतपाल सिंह पुत्र सुरिंदर सिंह निवासी गांव मंगूपुर के रूप में हुई है। फिलहाल युवक की हालत स्वस्थ बताई जा रही है। और सिविल अस्पताल में उपचाराधीन है।   

जानकारी देते हुए थाना प्रभारी लखविंदर सिंह ने बताया आज उनको सुबह सूचना मिली। कि  पवित्र काली बेई में अमृतपाल सिंह नाम का युवक बेई में से  हाथ धोने लगा था। तो उसका पैर फिसल गया। और डूब रहा है। जिस के बाद हमने तुरंत क्यू आर टीम  के इंचार्ज ASI सिंगारा सिंह व डीएसपी के रीडर हरविंदर सिंह रंधावा समेत पुलिस पार्टी समेत मौके पर पहुंचे।  

ASI सिंगारा सिंह और हरविंदर सिंह ने संत सीचेवाल के सेवादारों की मदद से अमृत पाल को बाहर निकाला। जिसके बाद बड़ी ही बहादुरी के साथ पुलिस पार्टी की तरफ से युवक को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि युवक का इलाज चल रहा था। जिस कारण उसको दवाई दिलाने के लिए अस्पताल लाया गया था। जिस दौरान उसके साथ यह घटना घटित हुई है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच चल रही है। 

No comments