ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में 118 ग्राम हेरोइन सहित व्यक्ति काबू, FIR दर्ज ....

- गश्त के दौरान थाना कबीरपुर पुलिस ने किया काबू, पूछताछ जारी   

खबरनामा इंडिया ब्यूरो। कपूरथला    

कपूरथला के थाना कबीरपुर पुलिस ने गश्त के दौरान एक व्यक्ति को हेरोइन लेकर आते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। जिसके पास से 118 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज कर आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

थाना कबीरपुर के SHO रजिंदर सिंह ने बताया कि ASI मक्खन सिंह पुलिस टीम के साथ गांव कबीरपुर से गांव चक्क पत्ती बालू बहादुर, सरदुल्लापुर, लखवरियां आदि गांवों को गश्त के लिए जा रहे थे। तभी रास्ते में दरिया ब्यास की तरफ से एक व्यक्ति पैदल आता दिखाई दिया। पुलिस टीम ने संदेह के आधार पर उसे रोक लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम निर्मल सिंह वासी गांव फरीदपुर तलवंडी चौधरियां बताया। 

जब पुलिस टीम ने उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 118 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।  

No comments