ब्रेकिंग न्यूज़

भगवा रंग में रंगा पंजाब, अयोध्या में श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की ख़ुशी में हर तरफ जय श्री राम की गूंज .....

- MLA राणा गुरजीत सिंह ने भगवा ध्वज फहराते हुए शहर के मंदिरो का चक्कर लगाकर सभी को दी बधाई  

- अयोध्या का लाइव प्रसारण देखने के लिए शहर में कई स्थानों पर लगी बड़ी LED स्क्रीन  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

अयोध्या में श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शहर में जगह-जगह धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण देखने के लिए शहर में कई स्थानों पर बड़ी LED स्क्रीन के इंतजाम किए गए। बाजारों, चौक, चौराहों, दुकानों व घरों में जहां हर तरफ भगवा झंडे नजर आ रहे हैं। वहीं क्षेत्र के विधायक राणा गुरजीत सिंह ने भगवा ध्वज फहराते हुए कांग्रेसी नेताओं के साथ शहर के सभी धार्मिक स्थान पर चक्कर लगाए और क्षेत्रवासियों को श्री राम मंदिर की बधाई देते हुए जय श्री राम के नारे लगाए हैं।   

वहीं भाजपा के जिला प्रधान रणजीत सिंह खोजेवाला ने भी अपनी साथी नेताओं के साथ शहर के विभिन्न मंदिरों में नतमस्तक होकर जय श्री राम के नारे लगाए और सभी को बधाई दी। नगर सुधार ट्रस्ट के पूर्व चेयरमेन तथा सीनियर BJP नेता उमेश शारदा ने बाईपास चौक शिव मंदिर में हवन यज्ञ करवाया।  

श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा की ख़ुशी में आज शाम को दीपमाला और आतिशबाजी का भी विशेष इंतजाम किया गया है। बताया जा रहा है कि शहर से लेकर गांवों में भी प्रभु श्रीराम के प्रति पूरा उत्साह है। एक सप्ताह से लोग अपने घर गली मोहल्ले, सोसायटी को सजा रहे हैं और सफाई कर रहे हैं। कहीं दीये तो कहीं श्रीराम लिखा हुआ श्रीराम की तस्वीर वाला ध्वज लोग मुफ्त में बांट रहे हैं। प्राणप्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में शहर के कई मंदिरों में कल से अखंड श्री रामायण का पाठ का शुभारंभ किया गया था। सोमवार को समस्त मंदिरों में सुबह से ही पूजा-अर्चना, हवन-यज्ञ, सामूहिक तौर पर श्री हनुमानचालीसा, श्री सुंदर कांड पाठ आदि कार्यक्रम का दौर शुरू हो जाएगा।

वहीं अखंड श्री रामायण का पाठका भोग डाला गया और शहर के विभिन्न क्षेत्रों में श्री राम भक्तो ने विभिन्न तरह खाने पीने के लंगर लगाए हुए थे। कहीं देसी घी का हलवा, लड्डू, पूरी छोले, नूडल्स टिक्की कड़ी चावल, के वितरण के साथ साथ ाकि स्थानों पर डीजे भी लगे हुए थे। जिनपर श्री राम के भजन बज रहे थे ,यानि कपूरथला का पूरा माहौल राममय हो गया था।  

No comments