कपूरथला के फगवाड़ा में बेअदबी मामले में नया खुलासा .... ???
- युवक की हत्या के आरोपी निहंग के खून के नमूनों में मिले 'ड्रग्स के अंश' --- सूत्र
खबरनामा इंडिया ब्यूरो। कपूरथला
कपूरथला की सबडिवीजन के फगवाड़ा में गत दिवस गुरुद्वारा छठी पातशाही, चौड़ा खुह में एक निहंग रमनदीप सिंह मंगू मठ द्वारा बेअदबी की कथित कहानी की आड़ में युवक विशाल कपूर की हत्या करने के मामले में रोजाना ही नए खुलासे हो रहे हैं।
इसी क्रम में अब एक नया खुलासा हुआ है कि कपूरथला पुलिस ने आरोपी निहंग रमनदीप सिंह मंगू मठ का फगवाड़ा सिविल अस्पताल की लैबोरेट्री में डोप टेस्ट करवाया है। सूत्रों की माने तो आरोपी के खून के सेम्पल में ब्यूपरनोर्फिन, बेंजोडायजेपाइन और मॉर्फिन के अंश पाए गए। हालाँकि पुलिस इस मामले में कुछ भी खुल कर नहीं बता रही है।
वहीँ विशाल कपूर का शव पोस्टमार्टम के बाद करतारपुर वासी उसके चाचा को सौंप दिया गया है, जिन्होंने उसका अंतिम संस्कार किया। उसके चाचा, जो एक NRI हैं, का कहना है कि वह लंबे समय से अपने भतीजे के संपर्क में नहीं थे। इससे पहले ADGP लॉ एंड आर्डर गुरिंदर सिंह ढिल्लो ने कहा था कि फगवाड़ा के गुरुद्वारा छठी पातशाही चौड़ा खूह में निहंग रमनदीप सिंह मंगूमठ ने युवक की हत्या पब्लिसिटी के लिए की थी। और मृतक की पहचान विशाल कपूर पुत्र स्वगीय दविंदर कपूर के तौर हुई है।
उन्होंने कहा कि निहंग रमनदीप सिंह मंगूमठ पेशेवर अपराधी है। उसकी आय के स्रोत भी संदेहास्पद हैं। जिसकी गहनता से जांच की जा रही है। सोशल मीडिया पर ऐसी वीडियो डालकर वह फंडिंग एकत्र करता है और वह क्रिमिनल माइंडेड हैं। उसका धर्म से दूर-दूर तक कोई वास्ता नहीं है। उन्होंने यह भी बताया कि उसने निहंग का बाना भी सिर्फ और सिर्फ पैसे एकत्र करने के लिए ही पहना हुआ है।
कपूरथला पुलिस ने फगवाड़ा की अदालत में पेश कर आरोपी रमनदीप सिंह मंगूमठ का 7 दिन का पुलिस रिमांड हासिल करने के बाद उससे गहनता से पूछताछ की जा रही है। विशाल फगवाड़ा कैसे पहुंचा? इस संबंधी भी पुलिस जांच कर रही है। वहीँ आरोपी पर धारा 302 जोड़े जाने के सवाल पर भी जल्द खुलासा करने की बात कही जा रही है।
गौरतलब है कि इस मामले में ADGP गुरिंदर सिंह ढिल्लो ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस में दावा किया था कि गुरुद्वारा साहिब में कोई बेअदबी नहीं हुई है। वही बताया जा रहा है कि निहंग रमनदीप सिंह पर लुधियाना में 9 केस दर्ज हैं। और उस पर अमृतसर में भी केस दर्ज है।
No comments