ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में राष्ट्रीय वोटर दिवस पर मनाया जाएगा जिला स्तरीय समारोह .....

 - जिला स्तरीय समारोह में DC करनैल सिंह होंगे मुख्य अतिथि   

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

भारत चुनाव आयोग के निर्देशानुसार 25 जनवरी को स्थानीय लायलपुर खालसा कॉलेज में राष्ट्रीय वोटर दिवस मनाया जाएगा, जिसमें विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों के छात्र मतदान से संबंधित विभिन्न वंनगीयां की पेशकारी की जायेगी।

चुनाव तहसीलदार मंजीत कौर ने आज यहां राष्ट्रीय वोटर दिवस मनाने की तैयारियों के संबंध में संबंधित विभागों के प्रतिनिधियों के साथ एक मीटिंग के दौरान कहा कि युवा वोटरों को वोट डालने के लिए जागरूक करना महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है जिसके लिए संबंधित पक्षों को अपना योगदान देना चाहिए।  

उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा स्वीप गतिविधियों के तहत स्कूलों, कॉलेजों और विभिन्न क्षेत्रों में जागरूकता गतिविधियां करवाई जाती हैं, जिसके बारे में निचले स्तर तक आवश्यक जानकारी दी जानी चाहिए ताकि अधिक से अधिक लोग वोट और वोट के अधिकार के प्रति जागरूक किया जा सके। 

वर्णनयोग कि राष्ट्रीय वोटर दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय समारोह में डिप्टी कमिश्नर कैप्टन करनैल सिंह मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचेंगे और वोटरों को राष्ट्रीय वोटर दिवस के महत्व के बारे में जानकारी देंगे।चुनाव तहसीलदार मनजीत कौर ने बताया कि समारोह के दौरान चुनाव आइकन प्रसिद्ध कबड्डी खिलाड़ी यादविंदर यादा और मंगल सिंह भंडाल भी विशेष तौर पर पहुंच कर वोटरों को जागरूक करेंगे।  

इस अवसर पर चुनाव क़ानूनगो पूजा कक्कड़, DIO संजीव कुमार, स्वीप नोडल अधिकारी परमजीत सिंह, सुनीता सिंह आदि भी मौजूद थे।   

No comments