कपूरथला में अवैध निर्माण पर निगम की कार्यवाही ---- NOC के बिना किये जा रहे निर्माण को रुकवाया ....
- आर्मी ट्रेनिंग कैंप के नजदीक बन रही इमारत में लगी शटरिंग को लिया कब्जे में, दी चेतावनी
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला मैं जालंधर रोड पर आर्मी ट्रेनिंग कैंप के नजदीक बन रही एक अवैध इमारत पर निगम कमिश्नर के आदेश पर कार्यवाही करते हुए निगम की टीम ने काम रुकवा दिया है। और इमारत के लेंटर हेतु लगाई गई शटरिंग को उतरवा कर कब्जे में ले लिया है। वहीँ इमारत के मालिक को वार्निंग दी गई कि आर्मी द्वारा NOC के बिना इमारत का निर्माण न करे। इसकी पुष्टि निगम कमिश्नर अनुपम कलेर ने भी की है।
बता दे कि कुछ माह पहले भी कपूरथला - जालंधर रोड पर DC चौक और आर्मी ट्रेनिंग केम्प के नजदीक बन रही में एक अवैध इमारत का बेसमेंट का लेंटर डालने के बाद नगर निगम अधिकारिओ ने काम बंद करवाया था। कियोंकि इमारत के मालिक के पास आर्मी विभाग की NOC नही थी।
यह भी बताने योग्य है कि तब तत्कालीन बिल्डिंग इंस्पेक्टर वरिंदर कौर ने निर्माण को लेकर जारी किए गए नोटिस में उक्त निर्माण को बंद करने के आदेश दिए थे। क्योंकि नगर निगम के नए नियमों के अनुसार आर्मी विभाग के नजदीक निर्माण से पहले NOC लेना जरूरी हैं।
और अब फिर बिना NOC के इमारत का निर्माण कार्य पिछले 3 दिनो से युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया गया। जिसका कड़ा संज्ञान लेते हुए नगर निगम कमिश्नर ने सभी तथ्यों की जांच कर ड्यूटी ऑफिसर को नजायज चल रहें काम को तुरंत रोकने के आदेश जारी किए। जिसक बाद निगम की टीम ने लेंटर डालने की तैयारी को विफल करते हुए शटरिंग को कब्जे में ले लिया है।
इस इमारत को लेकर चर्चा यह है कि कुछ निगम कर्मिओ की कथित मिली भुगत के चलते मामला हल करवाने का आश्वासन देकर निर्माण को पुनः शुरू करवाया गया था। जिसे निगम कमिश्नर ने विफल कर दिया।
वहीँ नगर निगम कमिश्नर अनुपम कलेर ने बताया कि निर्माण कार्य रुकवाने के बाद वह खुद इस मामले की जाँच कर रही है। जो लोग जानबूझ कर गलत निर्माण कर रहे या जो अधिकारी गुप्त रूप से संरक्षण देकर अवैध निर्माण बढ़ावा दे रहे है। उन पर भी सख्त करवाई की जायगी।
No comments