ब्रेकिंग न्यूज़

पंजाब सरकार की तीर्थ यात्रा स्कीम में आई अडचन .... ??

 - रेलवे ने ट्रेनें देने से किया इनकार, AC गाड़ी के लिए जनरेटर की कमी बताई   

खबरनामा इंडिया ब्यूरो। पंजाब      

पंजाब सरकार की तरफ से प्रदेश के लोगों को गुरुधामो और तीर्थ स्थलों के दर्शन के लिए शुरू की गई तीर्थयात्रा स्कीम में अब एक अड़चन आई है। क्योंकि इंडियन रेलवे ने तीर्थयात्रा के लिए ट्रेनें देने से इंकार कर दिया है। हालांकि पंजाब सरकार को रेलवे ने यह जानकारी मौखिक तौर पर दी है। फ़िलहाल इससे जुड़ा लिखित आदेश अभी आना बाकी है। 

जानकारी अनुसार रेलवे का तर्क है कि उनके पास जनरेटर की कमी है, इसलिए AC कोच वाली ट्रेन उपलब्ध नहीं करवा सकते। पंजाब सरकार भी रेलवे से लिखित आदेश आने का इंतजार कर रही है। बता दें कि सरकार लोगों को अलग-अलग प्रदेशों में गुरुधामो और तीर्थ स्थलों की यात्रा करवाने के लिए रेलवे के पास लगभग एक करोड़ से अधिक की एडवांस राशि भी जमा करवा चुकी है।   

फिलहाल अभी तक एक ही ट्रेन पंजाब की तरफ से शुरू की गई है। जिसमें 1000 के करीब श्रद्धालुओं ने अमृतसर से नांदेड़ साहिब तक की यात्रा की थी। साप्ताहिक टूर में यात्रियों को खाने-पीने से लेकर रहने व दर्शनों तक के सारे इंतजाम पंजाब सरकार की तरफ से किए गए थे।   

जबकि दूसरी तरफ इस योजना के खिलाफ एक एडवोकेट दवारा पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में एक याचिका भी दायर की गई है। जिसमें हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार को अपना पक्ष रखने के लिए कहा है। याचिका में स्कीम को बंद करने की मांग रखी है। याचिकाकर्ता का मानना है कि सरकार इस योजना से पैसे बर्बाद कर रही है। जबकि इसके बजाय आम लोगों के कल्याण के लिए कई अन्य योजनाए लागू की जा सकती है।   

No comments