ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में तैनात एक जुडिशल अधिकारी पर माननीय हाईकोर्ट की कार्यवाही ....

- माननीय हाईकोर्ट की एक्टिंग चीफ जस्टिस ने सस्पेंड कर बनाया मानसा मुख्यालय    

खबरनामा इंडिया ब्यूरो। पंजाब      


पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट दवारा कपूरथला में तैनात एक जुडिशियल अधिकारी पर कार्यवाही करते हुए सस्पेंड किये जाने की खबर है। मिडिया रिपोर्ट के अनुसार यह फैसला एक्टिंग चीफ जस्टिस रीतू बाहरी और पंजाब एवं  हरियाणा हाई कोर्ट के न्यायाधीशों ने एक पूर्ण अदालत की बैठक में लिया है। सूत्रों की माने तो जुडिशियल अधिकारी पर किसी शिकायत पर कारवाही करते हुए यह एक्शन लिया गया है।  

मिडिया रिपोर्ट के अनुसार यह कार्यवाही संविधान के अनुच्छेद 235 और पंजाब सिविल सेवा (दंड और अपील), नियमों के तहत मिले अधिकार का प्रयोग करते हुए लिया गया है। पता चला है कि अनुशासनात्मक कार्यवाही पर विचार करते हुए अधिकारी की सेवाओं को निलंबित कर दिया गया है। 

यह भी बताया जा रहा है कि निलंबन अवधि के दौरान उनका मुख्यालय मानसा होगा। यह स्पष्ट कर दिया गया है कि अधिकारी इस अवधि के दौरान मानसा जिला एवं सत्र न्यायाधीश की पूर्व अनुमति के बिना मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे।   

No comments