पंजाब में कोरोना के नए वेरिएंट को देखते हुए एडवाइजरी जारी ...
- सरकार ने मास्क पहनना किया जरूरी, लोगों से अपील --- भीड़ वाले स्थान पर जाने से बचे
खबरनामा इंडिया बबलू। पंजाब
पंजाब में कोरोना के नए वेरिएंट JN.1 को देखते हुए सेहत विभाग अलर्ट हो गया है और इस से बचने के लेकर विभाग ने एक एडवाइजरी भी जारी कर दी है। जिसमें सेहत विभाग ने अस्पतालों और भीड वाली जगह में मास्क पहने को जरूरी कर दिया है। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों के सिविल सर्जन को हिदायत दी है कि कोविड को फैलने से रोकने के लिए उचित कदम उठाए जाएं।
सरकार द्वारा जारी की गई एडवाइजरी के अनुसार भीड़भाड़ वाली जगह पर मास्क पहनना जरूरी कर दिया है। अस्पतालों में डॉक्टर, पैरामेडिकल और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को अनिवार्य रूप से मास्क पहनना होगा। मरीज और उनके तीमारदारों को भी मास्क पहनना होगा। और अन्य सावधानियां की भी पालना करनी होगी।
एडवाइजरी में छीकते समय नाक को रुमाल या कोहनी से ढकने की सलाह दी गई है। बार-बार हाथ धोने की कोशिश करे। हाथों को साबुन और पानी से धोना होगा। स्वांस संबंधी लक्षणों से पीड़ित होने पर अपने व्यक्तिगत संपर्क सीमित करने के भी निर्देश है।
सेहत विभाग ने कहा कि अगर किसी को बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ हो रही हो तो तुरंत माहिर डॉक्टर से संपर्क करें। और डॉक्टर के पास जाते समय अपने मुंह नाक को ढकने के लिए मास्क पहने। और डॉक्टर की सलाह पर टेस्ट करवाए। वहीँ किसी भी तरह की मेडिकल सहायता के लिए हेल्पलाइन 104 पर भी संपर्क कर सकते हैं।
No comments