ब्रेकिंग न्यूज़

आतंकी पन्नू की धमकी के बावजूद संसद सुरक्षा में चूक .....

- आतंकी पन्नू ने कहा था 13 दिसंबर को संसद हिलेगी   

खबरनामा इंडिया ब्यूरो। नई दिल्ली    

संसद पर आतंकी हमले की 22वीं बरसी पर एक बार फिर सुरक्षा में चूक हुई है। आज विजिटर्स गैलरी से 2 युवक अचानक कूद गए। जब लोकसभा में BJP सांसद खगेन मुर्मू अपनी बात रख रहे थे। युवको ने सदन की बेंच पर कूदने के साथ साथ पिले रनग का स्प्रे भी किया।   

बता दे कि अमेरिका में बैठे सिख फॉर जस्टिस के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू ने पहले ही धमकी दी थी इसके बावजूद आज 2 युवक संसद के अंदर तक पहुंच गए। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने कलर बम फेंका। पन्नू ने यह धमकी 8 दिन पहले ही दी थी। इसके बावजूद संसद की सुरक्षा में चूक हो गई। हालांकि अभी तक ऐसा कुछ सामने नहीं आया कि इस घटना के पीछे पन्नू का हाथ हो या उसने खुद आगे आकर जिम्मेदारी ली हो।  

आतंकी पन्नू ने 5 दिसंबर को जारी की गई एक वीडियो में कहा था- क्या भारत उसे मारने की मोदी सरकार की साजिश पर SFJ की 13 दिसंबर की प्रतिक्रिया का सामना करने के लिए तैयार है? ज्ञात हो कि 13 दिसंबर 2001 को अफजल गुरु ने संसद तक पहुंच कश्मीर का मुद्दा उठाया था।  

आज की घटना बारे अमृतसर के सांसद गुरजीत औजला ने एक मिडिया हॉउस से हुई वार्ता में बताया कि जीरो आवर का अंतिम समय चल रहा था, जब दो युवक ऊपर दर्शक लॉबी से सदन में कूदने लगे। चूंकि हम बीच की सीटों पर बैठे थे इसलिए हमें उसका पता नहीं चला। लेकिन जब पिछली कतारों में बैठे सांसदों और मार्शलों ने शोर मचाया तो हमने देखा। उस समय तक एक शख्स सदन में कूद चुका था और उसका दूसरा साथी हमारी आंखों के सामने ही कूदा।   

सदन में पहले कूदने वाला युवक सांसदों की टेबल के ऊपर से सीधा स्पीकर की तरफ बढ़ा और अपना जूता उतारना शुरू कर दिया। शायद जूते में कुछ था। लेकिन जब वह टेबल से होते हुए सांसद बेनीवाल के पास पहुंचा तो उन्होंने उसे पकड़ लिया।   

No comments