राहत की खबर ---- निगम कर्मिओ की हड़ताल हुई ख़त्म, कल से कूड़े की लिफ्टिंग होगी शुरू ...
- ट्रस्ट के चैयरमेन गुरपाल सिंह ने कर्मिओ से बैठक कर निकाय मंत्री से वार्ता की, कर्मियों की सभी जायज मांगों को जल्द पूरा करवाने का दिया आश्वासन
- सफाई सेवक व सीवरमैन रखे जाने के लिए सोमवार को होने वाली हाउस मीटिंग में रखा जाएगा प्रस्ताव
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला शहर वासियों के लिए अच्छी खबर है कि पिछले 8 दिनों से शहर में लगे कूड़े के ढेरो से आ रही परेशानी से जनता को कल से राहत मिलनी शुरू हो जाएगी। क्योंकि पिछले 8 दिनों से हड़ताल पर बैठे नगर निगम कर्मचारियों ने आज अपनी हड़ताल फ़िलहाल खत्म करने की घोषणा कर दी है। इसका श्रेय नगर सुधार ट्रस्ट के चैयरमेन गुरपाल सिंह इंडियन को जाता है। जिन्होंने कर्मिओ से बैठक करने के बाद निकाय मंत्री से वार्ता की और कर्मियों की सभी जायज मांगों को जल्द पूरा करवाने का आश्वासन दिलवाया है।
बता दे कि 6 दिसंबर से अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठे नगर निगम कर्मचारी हड़ताल पर बैठे थे। और शहर से कूड़े की लिफ्टिंग भी बंद कर दी गई थी। जिसके चलते शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लगे कूड़े के ढेर जनता के लिए परेशानी का सबब बने हुए थे।
बता दे कि आज कर्मिओ की हड़ताल ख़त्म होने के बाद कल से सफाई सेवको दवारा कूड़े के ढेरों को उठाये जाने का काम शुरू कर दिया जायगा। इसकी पुष्टि संगठन के सीनियर उप प्रधान गोपाल थापर ने करते हुए कहा कि नगर सुधार ट्रस्ट चेयरमैन गुरपाल सिंह इंडियन द्वारा स्थानीय निकाय विभाग के मंत्री व निगम कमिश्नर तथा निगम मेयर साथ बातचीत कर उनकों आश्वासन दिया है कि सफाई सेवक व सीवरमैन रखे जाने के लिए सोमवार को होने वाली हाउस मीटिंग में प्रस्ताव रखा जाएगा। और उन्होंने यह भी कहा है अगर ऐसा नही होता है तो मंगलवार फिर से कर्मी हड़ताल पर चले जाएगें।
कर्मचारी संगठन के सीनियर उपप्रधान गोपाल थापर ने कहा कि उन्होंने आश्वासन दिया कि पहले 175 सफाई सेवक व सीवरमैन रखे जाने थे। मगर अब 200 सफाई सेवक व सीवरमैन रखने का प्रस्ताव सोमवार को होने वाली हाउस की बैठक में रखा जाएगा। 25 लोग बढ़े है, जो मुलाजिम पहले काम करते है चाहे वह सफाई सेवक हो या सीवरमैन है पहल उन्हें दी जाएगी।
इसके अलावा कार्यालय में काम करने वाले मुलाजिमों का प्रस्ताव 15 दिसंबर को स्थानीय निकाय मंत्री के साथ बैठक दौरान होने वाले फैंसले के बाद अगली हाउस की बैठक में रखा जाएगा। चाहें वह क्लैरिकल, डीसी ऑफिस, बेलदार कम चौंकीदार, माली, कंप्यूटर आप्रेटर, सेवादार या जितनी भी कैटागिरी है, सभी मुलाजिमों का प्रस्ताव डाला जाएगा। तरस के आधार पर चार केस हाउस में डाल दिए गए है। दो केस कागजातों के चलते पेंडिंग में है। वह भी जल्द डाल दिए जाएंगे। इसी तरह साबुन, तेल या अन्य जरुरी वस्तुएं है वह हड़ताल के 15 दिन बाद मिल जाएंगी। जितनी भी मांगे थी नगर निगम कमिशनर व मेयर ने मान ली है।
No comments