ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला कोर्ट परिसर में वकीलों के चैंबरों में चोरी करने वाला नाबालिक रंगेहाथों काबू ....

- काबू किये नाबालिक को पुलिस को सोपा, लिखित शिकायत भी दी   

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला       

कपूरथला न्यू कोर्ट कॉम्प्लेक्स में स्थापित वकीलों के चैंबरों से नगदी चोरी करने वाले नाबालिक युवक को आज वकीलों ने रंगे हाथों काबू कर लिया है। काबू किये नवयुवक को एक लिखित शिकायत के सहित कार्यवाही के लिए संबंधित थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है। इस संबंध में साइंस सिटी चौकी इंचार्ज गुरमीत सिंह ने बताया कि वकीलों की शिकायत पर मामले की जांच की जा रही है।   

पुलिस को दी गई शिकायत में जिला बार के उपप्रधान नितिन शर्मा और एडवोकेट गुरप्रीत पाल सिंह भट्टी ने बताया कि उसका चैंबर 32 नंबर में पड़े उसके बेग से कल 12 दिसम्बर को 5000 रुपए और ईयरपोड जिसकी कीमत लगभग 18 हज़ार है भी चोरी हुए थे। जिसकी वह निजी तौर पर तलाश कर कर रहे थे।   

इसी क्रम में आज एडवोकेट हामिश कुमार के चैंबर नंबर 102 से रुपए चोरी करते हुए एक नाबालिक युवक को काबू किया गया। जिसकी पहचान गोपी वासी अर्बन एस्टेट के रूप में हुई है। जिसने पूछताछ में चोरी करने के बारे उसने कबूल भी किया और बताया कि चोरी किये रुपए उसने अपने साथी माउ वासी नवां पिंड भट्ठे को दे दिए।   

No comments