कपूरथला में गन प्वाइंट पर मोबाइल लूटने वाला आरोपी काबू ...
- गन पॉइंट पर लूट करने वाले 2 साथी आरोपियों को पहले भी किया गया काबू
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला में थाना बेगोवाल पुलिस ने गन प्वाइंट पर मोबाइल लूटने वाला आरोपी काबू किया है। जबकि बेगोवाल पुलिस ने पहले से ही दो आरोपियों को गिरफ्तार किया हुआ था। यह भी उनका साथी है जो गन पॉइंट पर लूट की वारदाते करते थे।
DSP भुलत्थ भारत भूषण ने बताया कि थाना बेगोवाल के ASI रतन सिंह ने 20 अक्टूबर को विक्की राम की ओर से दर्ज करवाई शिकायत में तीसरा आरोपी गिरफ्तार किया है। पुलिस को उस समय दी शिकायत में विक्की राम ने बताया था कि उसे व उसके भाई रोहित से भदास पेट्रोल पंप के नजदीक गन प्वाइंट पर दो लोगों ने मोबाइल लूट लिया और फरार हो गया। जिसकी थाना बेगोवाल में FIR दर्ज है।
इस मामले की तफ्तीश के दौरान पुलिस ने आरोपी परमजीत सिंह वासी जालंधर और अमरीक मसीह वासी करतारपुर को इटली मेड पिस्टल, 5 रौंद और एक दातर के साथ गिरफ्तार कर लिया था। इन आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उनका तीसरा साथी गौरव उर्फ गोरा वासी करतारपुर भी उनके साथ वारदातों में शामिल था। इस इनपुट पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने रेड कर गौरव को गिरफ्तार कर लिया है।
No comments