कपूरथला के एक पोस्ट आफिस से महिला कर्मियों के पर्स चुराने वाले 2 काबू ....
- महिलाओ की शिकायत पर थाना बेगोवाल में FIR दर्ज
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला के बेगोवाल क्षेत्र में पुलिस ने गांव मकसूदपुर स्थित एक पोस्ट ऑफिस से दो महिला कर्मियों के पर्स चोरी करने के आरोप में 2 चोरों के खिलाफ FIR दर्ज कर दोनों आरोपिओ को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी अनुसार सुखविंदर कौर वासी गांव नडाला ने पुलिस को बताया कि वह वर्ष 2017 से गांव मकसूदपुर में स्थित पोस्ट ऑफिस में बतौर (ABPM) पोस्ट पर नौकरी करती है। उसकी ब्रांच में वह तथा एक अन्य महिला काम करती है। जो कि कार्यालय का कामकाज देखती है। उसकी सहायक गुरमीत कौर वासी रायपुर पीरबख्श जो भी डाक (चिट्ठी पत्र) आती हैं, उन्हें बांटने जाती है।
बीते दिवस उसकी सहायक डाक बांटने के लिए गांवों में गई हुई थी। वहीँ वह जब बाथरुम गई तो जाते समय कार्यालय को लगा शटर आधा नीचे करके चली गई। उसका पर्स कुर्सी में पड़ा हुआ था। पर्स में 75 हजार रुपये की नकदी व एक मोबाइल फोन, जोकि पोस्ट ऑफिस की ओर से दिया गया है, एक आधार कार्ड, पैन कार्ड था। उसकी सहायक गुरमीत कौर का भी पर्स वहीं पर था, जिसमें 2 हजार रुपये की नकदी व कुछ डाक्यूमेंट थे।
जब वह 10 मिनट बाद वापस आई तो देखा कि उसका व उसकी सहायक का पर्स कार्यालय में नहीं था। उसे पूरा यकीन है कि उसका व उसकी सहायक का पर्स मलकीत उर्फ घुद्दा और SP वासी गांव इब्राहिमवाल ने चोरी किया है। उसने तुरंत इसकी शिकायत पुलिस को कर दी। पुलिस ने महिलाओ की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए दोनों चोरों के खिलाफ FIR दर्ज कर उन्हें काबू भी कर लिया है।
No comments