ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में दो कारो की टक्कर, 5 जख्मी, 5 वर्षीय बच्ची की मौत ....

- स्विफ्ट कार वाला परिवार गुरुद्वारा श्री बेर साहिब में माथा टेकने जा रहा था    

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला       

कपूरथला के सुल्तानपुर लोधी क्षेत्र में गांव झल लेईवाला के नजदीक एक इनोवा और स्विफ्ट कार की भयानक टक्कर में 5 लोगो के गंभीर घायल होने की खबर है। जबकि इस हादसे में एक 5 वर्षीय बच्ची की मौत भी हो गई है। खबर लिखे जाने तक हादसे के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।  

बताया जा रहा है कि स्विफ्ट कार (PB-09 AB-4409) जिसे कमलदीप सिंह पुत्र प्यारा सिंह वासी डडविंडी चला रहा था, जो अपने परिवार प्रभजोत कौर 23 वर्ष पत्नी कमलदीप सिंह, गुरनूर सिंह 6 माह पुत्र कमलदीप सिंह, अगमजोत कौर 5 वर्ष  पुत्री पवनदीप सिंह जो कि गुरुद्वारा श्री बेर साहिब में नतमस्तक होने के लिए जा रहे थे ।

जानकारी अनुसार इस भयानक दुर्घटना में एक 5 वर्ष की बच्ची अगमजोत कौर की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरी तरफ इनोवा गाड़ी (PB -13-AF- 2883) जिसे रवि पुत्र बलदेव राज वासी सुल्तानपुर लोधी चला रहा था। और उसके साथ सुमन पत्नी मंगा वासी सुल्तानपुर रूलर थी। जो कि कपूरथला जेल से अपने पति से मुलाकात कर वापस आ रही थी। 

घायलों को वहां पर मौजूद लोगों की ओर इलाज के लिए सिविल अस्पताल सुल्तानपुर लोधी में भर्ती कराया गया।  जहां डॉक्टरों ने घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जालंधर रेफर कर दिया है। दूसरी तरफ मृतक बच्ची के परिवार के सदस्य का रो-रो कर बुरा हाल हुआ। और पूरे गांव में शोक की लहर थी।  

No comments