कपूरथला में पुलिस ने नाके दौरान 40 ग्राम हेरोइन सहित एक तस्कर किया काबू ....
- पुलिस कर्मियों द्वारा रोकने पर तस्कर ने भागने की कोशिश, पीछा कर पुलिस ने दबोचा, मिला एक दिन का रिमांड
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला के ढिलवां थाना पुलिस ने हाईटेक नाके की जा रही चेकिंग के दौरान अमृतसर की तरफ से आ रहे एक कार सवार नशा तस्कर को काबू किया है। जिसके पास से 40 ग्राम हीरोइन बरामद हुई है। इसकी पुष्टि SHO ढिलवां बलबीर सिंह ने करते हुए बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर माननीय अदालत में पेश किया गया। जहाँ से एक दिन का पुलिस रिमांड मिला है। आरोपी से रिमांड दौरान पूछताछ की जायगी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ASI कुलदीप सिंह अपनी पुलिस पार्टी के साथ ढिलवां हाईटेक नाके पर नाकाबंदी कर जाँच कर रहे थे। तभी अमृतसर की तरफ से आ रही एक सफेद रंग की फोर्ड फिगो कार (PB-19-U-4593) जिसको एक मोना युवक चला रहा था। साथी कर्मचारियों द्वारा कार चालक को रोकने की कोशिश की तो उसने कार भगा ली। जिसको साथी कर्मचारियों क की मदद से काबू कर लिया गया। आरोपी कार चालक की तलाशी दौरान उसके पास से 40 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। जिसके बाद आरोपी के खिलाफ थाना ढिलवां में FIR दर्ज कर ली गई है।
SHO बलबीर सिंह ने बताया कि काबू किए गए नशा तस्कर की पहचान रशपाल सिंह उर्फ लाडी पुत्र कुलवंत सिंह वासी बरनाला, हाल वासी बाबा सावन सिंह नगर, व्यास अमृतसर के रूप में हुई है। आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर एक दिन का पुलिस रिमांड मिला है। जिस दौरान उसे पूछताछ की जाएगी।
No comments