ब्रेकिंग न्यूज़

पेशी से लौटे हवालाती नशे में टुन्न, बोला ---- 15 हज़ार देकर पी शराब ....

हवालाती ने जेल के अंदर के कई राज़ भी खोले --- 4 - 5 हज़ार का मोबाइल मिलता है 55 हज़ार में  

खबरनामा इंडिया ब्यूरो। लुधियाना,पंजाब      

पंजाब के लुधियाना में मॉडर्न जेल में रात कैदियों को गेट से अंदर ले जाते समय हंगामा होने की खबर है। पेशी से वापस आए 5 हवालातिओ को जेल प्रशासन ने शराब के नशे में टुन्न पाकर सिविल अस्पताल में मेडिकल करवाने भेजा तो अस्पताल में पहुंचे हवालातिओ ने खूब हंगामा किया और मीडिया के सामने जेल में हो रही कथित गतिविधिओ के बारे बड़े खुलासे किए है। उन्होंने पुलिस कर्मिओ पर पेशी दौरान पैसे लेकर शराब पिलाने के गंभीर आरोप भी लगाए हैं।  

एक बड़े मिडिया हॉउस से हुई बातचीत में गैंगस्टर साहिल कंडा ने बताया कि उस पर 8 से 9 मामले दर्ज हैं। वह हैबोवाल का रहने वाला है। उसके बाकी साथियों पर भी अनेकों आपराधिक मामले है। आज वह किसी मामले की पेशी पर अपने 4 अन्य साथियों के साथ गया था। पेशी के बाद उसने 15 हजार रुपए पुलिस कर्मचारियों को दिए, तो उन्होंने उसे शराब पिलवाई।   

साहिल के अनुसार जब वह जेल में वापस जाने लगे तो उसे और उसके साथियों को रोक कर जेल प्रशासन ने शराब का टेस्ट करवाने के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया। साहिल ने आरोप लगाते हुए कहा कि अक्सर वह जब भी पेशी पर जाते है तो पुलिस कर्मचारियों को पैसे देकर शराब आदि पीते है। आज जेल प्रशासन को शक पड़ गया जिस कारण वह पकड़े गए।  

साहिल ने यह भी खुलासा किया कि जेल में यदि किसी हवालाती ने मोबाइल लेना हो तो उसे टच मोबाइल 55 हजार रुपए में आसानी से मिल जाता है। साहिल ने एक डिप्टी सुपरीटेंडेट पर मोबाइल खरीद-फिरोख्त के बड़े आरोप भी लगाए है। इन आरोपों के बाद कही न कही जेल प्रशासन की गतिविधिओ पर प्रश्न चिन्ह लग रहा है।     

हवालाती ने कहा कि पेशी पर जाते समय उनके पास तो कोई पैसा नहीं होता लेकिन वह किसी न किसी पहचान वाले से पुलिस कर्मचारियों तक पैसे पहुंचा देते है। कई बार तो डिजीटल पेमेंट भी कई पुलिस कर्मचारियों को करवाई है। अगली बार जब वह पेशी पर जाएगा तो यदि कोई पुलिस कर्मी उससे पैसे लेकर शराब पिलाएगा तो वह फिर शराब जरूर पीकर आएंगे।  

जिन हवालातिओ को मेडिकल के लिए लाया गया उनकी पहचान जतिन मोंगा, साहिल कंडा, दीपू कुमार, विशाल गिल और मनप्रीत पाल के रूप में हुई है। उन्होंने एक पुलिस कर्मी से गाली गलौज भी किया। हालाँकि सभी का मेडिकल करवा कर ब्लड सैंपल लैब में भेज दिया गया और हवालातिओ को वापस जेल ले जाया गया।  

No comments