कपूरथला में विवादित जमीन से फसल काटी, FIR दर्ज ......
- तहसीलदार की अदालत में चल रहा कैस, तहसीलदार की शिकायत पर थाना कबीरपुर में हुई कार्यवाही
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला की सब डिवीज़न सुल्तानपुर लोधी के तहसीलदार की अदालत में गांव शेरपुर सद्दा की एक विवादित जमीन सम्बन्धी विचाराधीन मामले में आधी रात को चोरी से जमीन पर खड़ी गेंहू की फसल काटने की खबर है। जिस मामले मे तहसीलदार की शिकायत पर अज्ञात आरोपिओ के खिलाफ थाना कबीरपुर पुलिस ने FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इसकी पुष्टि जांच अधिकारी एएसआई बलविंदर सिंह ने भी की है।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार सुलतानपुर लोधी के तहसीलदार गौरव बांसल ने बताया कि उनकी अदालत में गांव शेरपुर सद्दा की जमीन का केस प्रमोद भूषण पाल बनाम कुलवंत सिंह के बिच विचाराधीन है। उन्हें मालूम हुआ हैं कि उक्त जमीन से किसी अज्ञात द्वारा गेहूं की खड़ी फसल काट ली गई है। जो कि अदालत के आदेशों की उलंघना है।
थाना कबीरपुर पुलिस ने तहसीलदार गौरव बांसल की शिकायत पर फिलहाल अज्ञात आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जाँच अधिकारी ASI बलविंदर सिंह ने बताया कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर केस में नामजद कर लिए जाएंगे।
No comments