ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में एक कार में संदिग्ध हालातो में मिला युवक का शव .....

 - पुलिस ने शव कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवाया

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला के गांव लक्खन के पड्डा में गडाणी रोड पर देर रात एक कार से संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव बरामद हुआ है। जिसकी सूचना मिलने के बाद नडाला चौंकी पुलिस ने शव कब्जे में लेकर कपूरथला सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है। इसकी पुष्टि DSP भुलत्थ करनैल सिंह ने करते हुए बताया कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण का मालूम होगा। उसके आधार पर उचित कार्यवाही की जायगी। 

जानकारी अनुसार गांव लक्खन के पड्डा में गडाणी रोड पर दोपहर से खड़ी एक कार ( PB-09-AL-7231) खड़ी थी। देर रात तक वह कार वहां खड़ी रही तो गांव वासिओ ने नडाला पुलिस को सूचित किया। जिसके बाद जाँच में मृतक युवक की पहचान गुरकीरत सिंह गोरा (19) पुत्र जोगिंदर सिंह निवासी सैंतपुर के रूप में हुई है। तभी मृतक के परिवार से संपर्क किया गया। परिवार के सदस्य गुरकीरत को सुभानपुर के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां ड्यूटी डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फ़िलहाल मौत के कारण का खुलासा नहीं हुआ है। 

गांव लक्खन के पड्डा के पंचायत सदस्य जसवंत के अनुसार उक्त कार शुक्रवार दोपहर 12 बजे से गडाणी रोड श्मशानघाट के पास खड़ी थी और देर रात तक जब कार वहीँ खड़ी रही तो उन्होंने पुलिस और परिजनों को सूचित किया।  

जांच अधिकारी एएसआई हरजिंदर सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर कपूरथला शवगृह में रखवा दिया है।  पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारण पता चल सकेगा।  

No comments