कपूरथला के इस क्षेत्र में 11 दुकानों को चोरो ने बनाया निशाना ....
- तेज आंधी -बारिश का चोरों ने फायदा उठाकर दुकानों में की चोरी
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला के कस्बा बेगोवाल में वीरवार की रात को आंधी बारिश का फायदा चोरों ने उठाते हुए भुलत्थ व बेगोवाल के बाजारों में चोरों ने एक साथ 11 दुकानों के ताले तोड़कर हज़ारो रूपये का सामान चुराने की घटना घटी है। चोरों ने भुलत्थ में सरकारी स्कूल के साथ लगती मार्केट की दुकानों से नकदी व सामान पर हाथ साफ किया।
पीड़ित दुकानदार दुकान के मालिक खैराती लाल ने बताया कि उनकी दुकान मेन रोड पर जनता बैंक स्टोर के नाम से है और वह बीती रात अपनी दुकान बंद करके घर चले गए थे। सुबह करीब साढ़े पांच बजे किसी ने आकर बताया कि उनकी दुकान का शटर तोड़कर ऊपर उठाया हुआ था। अंदर जाकर देखा तो सामान बिल्कुल ठीक था, लेकिन गल्ले में रखी छह हजार की नकदी गायब थी।
इसी तरह साथ ही दो दुकानों विनय बुक स्टोर और करण बुक स्टोर से भी चोरों ने छह-छह हजार रुपये गल्ले से चुराए। फिर चोरों ने तरसेम सहगल, मनोज वोहरा व सुखविंदर बत्रा की दुकानों के ताले तोड़े गए, लेकिन गल्ला खाली होने के चलते चोरों ने कुछ नहीं चुराया। इस तरह एक साथ छह दुकानों के ताले टूटने से दुकानदारों में दहशत का माहौल है। इसी तरह बेगोवाल में भी चोरों ने पांच दुकानों के ताले तोड़कर नकदी व सामान पर हाथ साफ किया।
No comments