ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में यूनिवर्सिटी के हॉस्टल इमारत से युवती ने लगाई छलांग, मौत ...

- दिल्ली एनसीआर में करती थी जॉब, कुछ दिन पहले किसी साथी से मिलने आई थी 

- कर्नाटक की रहने वाली युवती, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर की जाँच शुरू  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला की सब-डिवीजन फगवाड़ा के एक यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में एक युवती की संदिघ्ध परिस्तिथिओ में मौत होने की खबर है। युवती ने हॉस्टल की सातवीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या की है। बताया जा रहा है कि उक्त युक्ति इसी युनिवेर्सिटी से पास होकर दिल्ली NCR में जॉब करती थी। और कुछ दिन पहले किसी साथी मित्र से मिलने आई थी। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची चहेड़ू चौंकी पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लेकर फगवाड़ा के सिविल अस्पताल में शवग्रह में रखवा दिया है।  

इस बात की पुष्टि एसएसपी कपूरथला गौरव तूरा ने करते हुए बताया कि युवती के परिवार को सूचना दे दी गई है।  

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार आकांक्षा पुत्री सुरिन्दर वासी कर्नाटक जो फगवाड़ा की एक यूनिवर्सिटी से पास होकर दिल्ली एनसीआर की किसी कंपनी में जॉब करती थी। और कुछ दिन पहले वह अपने एक साथी मित्र को मिलने आई हुई थी।  

इसी दौरान शनिवार दोपहर बाद उसने यूनिवर्सिटी के हॉस्टल की सातवीं मंजिल से छलांग लगा दी और उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। एसएसपी गौरव तूरा ने यह भी बताया कि युवती के शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं मृतक युवती के परिवार को सूचित कर दिया गया है। परिवार के बयान के बाद जो भी उचित कार्रवाई होगी वह अंजाम में लाई जाएगी। 

No comments